Paurashpur | TV की संस्कारी भाभी ने पार की शर्म की सारी हदें, वेब सीरीज में दिए ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन कि देखने वालों ने पूछा- ‘क्या ये वही अंगूरी भाभी हैं?’

Paurashpur | TV’s cultured sister-in-law crossed all limits of shame, gave such bold scenes in the web series that the viewers asked- ‘Is this the same Angoori sister-in-law?’

Bold TV Actress: टीवी की संस्कारी भाभी ने पार की शर्म की सारी हदें, वेब सीरीज में दिए ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन कि देखने वालों ने पूछा- ‘क्या ये वही अंगूरी भाभी हैं?’ ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से एक्टर्स के पास काम की कोई कमी नहीं रही. वहीं, कई टीवी स्टार्स भी बोरिंग डेलीसोप को छोड़ कर वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. ऐसे में टीवी की संस्कारी ‘अंगूरी भाभी’ उर्फ शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने भी एक वेब सीरीज में इतने बोल्ड सीन्स दिए कि लोग उन्हें देख बहुत हैरान हुए. आइये जानते है

पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं!’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) आज भी लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इस शो की शुरूआत साल 2015 में हुई थी. शुरूआत में इसमें ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने निभाया था जो बेहद ही पॉपुलर हुआ था. उन्होंने इस किरदार में ऐसी जान डाली कि आज भी दर्शक शिल्पा को ‘अंगूरी भाभी’ के नाम से ही जानते और पहचानते हैं. खैर, अपने मासूम चेहरे और शानदार अदाकारी की वजह से शिल्पा शिंदे ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. हालांकि, कुछ समय पहले शिल्पा की एक वेब सीरीज पौरुषपुर (Paurashpur) रिलीज हुई थी जिसमें उन्हें देख फैंस बेहद हैरान हैं.

अब बोल्ड हुईं भाभी जी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले ही शिल्पा शिंदे की वेब सीरीज ‘पौरुषपुर’ (Paurashpur) रिलीज हुई थी जिसमें वो बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. शिल्पा के इतने बोल्ड सीन देख हर कोई हैरान हैं. दरअसल ‘पौरुषपुर’ (Paurashpur) में टीवी की मशहूर अदाकारा शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने रानी मीराबती का किरदार निभाया है. सीरीज में वो राजा का ध्यान रखने के लिए नई-नई रानियां को उनके पास लेकर जाती हैं. वहीं, सीरीज में शिल्पा के हॉट सीन्स को देखकर दर्शकों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये वही अंगूरी भाभी हैं जो अपने भोले-भाले अंदाज से लोगों का दिल जीत रही थीं.

सालों बाद मिली शिल्पा शिंदे को पहचान

वहीं, बात करें शिल्पा शिंदे के करियर की तो उन्होंने साल 1999 में टीवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने नेगेटिव रोल भी निभाया. इसके अलावा उन्होंने ‘कभी आये ना जुदाई’ और ‘संजीवनी’ जैसे टीवी शोज में काम कर लोगों का दिल जीता. हालांकि, शिल्पा को असली पहचान मिली ‘भाभी जी घर पर हैं!’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर. हालांकि, कुछ ही समय बाद उन्होंने ये शो छोड़ दिया. इसके बाद शिल्पा ने रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन में हिस्सा लिया. शिल्पा ‘बिग बॉस 11’ (Bigg Boss 11) की विनर भी रह चुकी हैं.

Paurashpur (पौराशपुर)

Paurashpur is an Indian Hindi-language fictional historical period original web series which was streamed on ALTBalaji and ZEE5. The web series is conceptualised by Baljit Singh Chaddha, directed by Sachindra Vats and produced by Sachin Mohite under the production company named as Jaasvand Entertainment.

  • No. of episodes: 7
  • No. of seasons: 1
  • Producer: Sachin Mohite
  • Original language: Hindi
  • Written by: Baljit Singh Chaddha, Ranveer Pratap Singh, Rajesh Tripathi
  • Original release: 25 December 2020
  • Original network: ALTBalaji; ZEE5

Paurashpur | Official Trailer | Starring Shilpa Shinde, Annu Kapoor, Milind Soman | ALTBalaji

F&Q

पौराशपुर की कहानी क्या है?

In a kingdom dominated by men, it is the ultimate battle of the sexes to win the war being waged against gender equality . हर पात्र ग्रे है और वे जो मानते हैं उसके लिए उन्हें लड़ना चाहिए… सभी पढ़ें।

पौराशपुर में कितने भाग हैं?

शचींद्र वत्स द्वारा निर्देशित, इस सात-भाग की श्रृंखला ने कई सामग्रियों को एक साथ खरीदा- अच्छा सेटअप, शानदार कास्टिंग, और मजबूत पृष्ठभूमि स्कोर- लेकिन अंतिम व्यंजन इतना आकर्षक नहीं निकला। द इंडियन एक्सप्रेस की अन्विता सिंह ने आलोचना की है कि “पटकथा बहुत ही ख़राब है, और संवाद सीधे सादे खराब हैं।

What is the meaning of Paurashpur?

  1. “Paurashpur – Kingdom of Patriarchy”

Is Paurashpur not available on ZEE5?

Paurashpur premiers on ZEE5 on December 29, 2020

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: satta news | Satta Matka Khajana Result | These numbers will earn bumper, know today’s lucky number. Satta Matta treasure chart

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *