Panipat News: कलंकित हुए रिश्ते-11वी के नाबालिग छात्र को लेकर फरार हुई महिला टीचर
- टीचर और स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है
- कलंकित हुए रिश्ते-11वी के नाबालिग छात्र को लेकर फरार हुई महिला टीचर
Panipat News। हरियाणा के पानीपत से टीचर और स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि निजी स्कूल में 11वीं के छात्र को पढ़ाने वाली एक महिला टीचर अपने 17 वर्षीय 11वीं के छात्र को लेकर फरार हो गई। जानकारी के अनुसार टीचर तलाकशुदा है और पिछले काफी समय से अपने मायके में रह रही थी।
17 वर्षीय नाबालिग छात्र के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनका बेटा हर रोज की तरह आज दोपहर 2:00 बजे महिला टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने गया था। लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं आया। महिला टीचर के घर वालों ने पहले तो कुछ नहीं बोला मगर बाद में महिला टीचर के पिता ने बोला कि उनकी बेटी घंटों से गायब है। पुलिस ने आरोपी महिला टीचर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस महिला टीचर और नाबालिग छात्र की तलाश कर रही है।
लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। गायब होने के बाद से दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ है। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से भी उस महिला टीचर और छात्र का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला टीचर बच्चे की क्लास टीचर भी है। दिलचस्प बात यह बताई जा रही है कि घर से कोई भी सामान गायब नहीं हुआ है। कीमती सामान की अगर बात करें तो महिला टीचर के हाथ में सोने की अंगूठी है। उसके अलावा टीचर और छात्र द्वारा कोई भी समान साथ नहीं ले जाया गया है। घटना पानीपत के देशराज कॉलोनी की बताई जा रही है।
लिंक सोर्स – khojinews
Web Title: Panipat News: Female teacher absconding with a minor student of 11th class who got tarnished