Pacific Mall: 3 घंटे की रेड में 69 गर्ल्स और 31 युवक किए गए अरेस्ट..ऑन डिमांड आती थी लड़कियां. गाजियाबाद के पैसेफिक मॉल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

Pacific Mall: 3 घंटे की रेड में 69 गर्ल्स और 31 युवक किए गए अरेस्ट…. ऑन डिमांड आती थी लड़कियां. गाजियाबाद के पैसेफिक मॉल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ | Pacific Mall: 69 girls and 31 youths arrested in 3 hours raid…. Girls used to come on demand. Sex racket busted in Pacific Mall, Ghaziabad

  • 3 घंटे की रेड में 69 गर्ल्स और 31 युवक किए गए अरेस्ट….
  • ऑन डिमांड आती थी लड़कियां…
  • रेट भी हजारों में
  • दो बसों में भरकर कोतवाली लाए गए आरोपी और गर्ल्स
  • 9 स्पा सेंटरों से 100 लड़के-लड़की पकड़े
  • गाजियाबाद के पैसेफिक मॉल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

गाजियाबाद न्यूज़ : गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर से सटे पैसेफिक मॉल में बुधवार शाम छापा मारा। यहां 9 स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चल रहा था। ऑन डिमांड लड़कियां बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने 3 घंटे की कार्रवाई में कुल 69 युवतियों और 31 युवकों को पकड़ा है। सभी स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। सभी के खिलाफ थाना लिंक रोड में FIR दर्ज कराई गई है।

ट्रांस हिंडन DCP विवेक चंद्र यादव और ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने कई पुलिस टीमों को साथ लेकर ये कार्रवाई की। DCP विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पैसेफिक मॉल में संचालित 9 स्पा सेंटरों में लड़कियों से देह व्यापार कराने की सूचनाएं मिल रही थीं। पहले मुखबिर भेजकर वेरिफाई कराया गया। इसके बाद बुधवार शाम छापा मारा गया।

तीन घंटे तक चली कार्रवाई में 100 लड़के-लड़कियों को पकड़ा

पुलिस ने तीन घंटे की कार्रवाई में 100 लड़के-लड़कियों को पकड़ा। ये सभी गाजियाबाद, नोएडा सहित दिल्ली-एनसीआर के शहरों के रहने वाले हैं। कस्टमर यहां स्पा कराने आते थे। इसके बाद उन्हें देह व्यापार का ऑफर किया जाता था। सूचना ये भी है कि 69 लड़कियों में कुछ विदेशी भी हैं। हालांकि पुलिस अफसरों ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। मॉल से इन सभी को थाना लिंक रोड भेजने के लिए दो बसें बुलवाई गईं। इन बसों में भरकर इन्हें भेजा गया। देर रात तक थाने पर लिखा-पढ़ी की कार्रवाई चलती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स