भगवान विष्णु के अवतार श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन – Meerut News
मेरठ । अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान विष्णु के छठे अवतार, न्याय एवं शस्त्र के देवता ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम जी की जयंती जिले भर में सादगी के साथ शुक्रवार को मनाया गया। भगवान विष्णु के अवतार हम सभी के अराध्य भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आज युवा ब्राह्मण समाज संगठन के द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती का आयोजन कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए ब्रह्मपुरी स्थित कार्यालय पर किया गया।
इस मोके पर कान्फ्रेसिंग के माध्यम से डा. गौरव पाठक, संजय शर्मा, विशाल शर्मा, प्रमोद दीक्षित, दुष्यंत शर्मा, सचिन शर्मा के साथ संगठन के अन्य सदस्यों ने भी भगवान श्री परशुराम जी को श्रद्धापूर्वक स्मरण कर देश की तरक्की और देश को कोरोनावायरस मुक्त देश बनने के लिए प्रार्थना की। साथ ही सायंकाल में युवा ब्राह्मण समाज के सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों पर दीयों का प्रकाश कर कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे चिकित्सा विभाग से जुड़े समस्त चिकित्सक और उनके सहयोगी, पुलिस कर्मी, प्रशासनिक विभाग से जुड़े हुए समस्त लोग और विभिन्न स्तरों से इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे सभी लोगों को अपना नैतिक समर्थन देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान श्री परशुराम जी के चरणों में प्रार्थना की गई ।
इस अवसर पर युवा ब्राह्मण समाज के माननीय अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक, प्रशांत कौशिक, संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, निखिल भारद्वाज, अमित शर्मा, आदेश शर्मा, युवराज उपस्थित रहे।
Web Title: Organizing the virtual program of Shri Parshuram Ji’s birth anniversary, an incarnation of Lord Vishnu – Meerut News