मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संबंध जन जागरूकता रैली का आयोजन
सरधना (सचिन त्यागी) : मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संबंध में महिलाओं को सशक्त आत्मनिर्भर एवं जागरूक करने के उद्देश्य से श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबथुवा में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी व प्रशासनिक अधिकारी मेजर मीनू तोमर के निर्देशन में तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स ने एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रबंधक ओम करण, प्रधानाचार्य जीत नारायण भारती ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा व उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का संदेश विभिन्न नारों के माध्यम से दिया। महिला को दे शिक्षा का उजियारा पढ़ लिखकर रोशन करेगी जग सारा, अब है मिशन शक्ति की बारी नारी पड़ेगी सब पर भारी,
एनसीसी कैडेट्स ने पूर्ण उत्साह व जोश के साथ रैली के माध्यम से लोगों को महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को बालिकाओं एवं महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न अधिकारों एवं नियमों के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी। रैली को सफल बनाने में कॉलेज के प्रवक्ता सूर्य प्रकाश, राजपाल यादव, टीएम वर्मा का सहयोग रहा।

- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Organizing a public awareness rally regarding women’s safety, respect and self-reliance under Mission Shakti Abhiyan