Online Satta | ऑनलाइन गेम के जरिए हो रही थी करोड़ों रुपये की हेराफेरी, जानें क्या हुआ खुलासा
Online Satta | प्रयागराज पुलिस और साइबर सेल (Prayagraj Police and Cyber Cell) की एक टीम ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए विभिन्न खातों में प्राप्त करोड़ों रुपयों को क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) में बदलकर हेराफेरी कर दुबई भेजने वाले एक 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. शातिर अभियुक्त कृष्णा अवतार सिंह ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से विभिन्न खातों में प्राप्त करोड़ों रुपयों को क्रिप्टो करेंसी में बदलकर एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में ट्रान्सफर करता था और जाली आधार कार्ड तैयार कर अपनी पहचान छिपाते हुए क्रिप्टो करेंसी को दुबई में रहने वाले अपने साथी जय द्वारा बताए गए अकाउंट में भेजता था. शातिर अभियुक्त कृष्णा अवतार सिंह के कब्जे से प्रयागराज पुलिस ने 1 एप्पल मैक बुक, 5 मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड और 2600 रुपये नकद बरामद किए हैं. इस बरामदगी और गिरफ्तारी के संबंध में प्रयागराज के जार्जटाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
चार करोड़ की हेराफेरी
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस इस बात का भी पता लगाएगी कि इस गैंग में कितने लोग शामिल हैं. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक अब तक चार करोड़ की हेराफेरी का पता चला है.
अहम बात : पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा अवतार सिंह ने बताया है कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से जय नाम के एक व्यक्ति से हुई थी, जो कि दुबई में रहता है. कृष्ण अवतार सिंह, प्रयागराज और आस पास के लोगों से किसी बहाने से उनके विभिन्न बैंक खातों के करेंट अकाउंट और ऑनलाइन यूजर ID व पासवर्ड लेकर जय को भेज देता था. जय द्वारा ऑनलाइन गेमिंग का पैसा बताकर उन खातों में करोड़ों रुपये भेजे जाते थे. जिसके एवज में कृष्णा अवतार सिंह को एक निश्चित कमीशन दिया जाता था. इन गेमिंग ऐप्स द्वारा RBI की पेमेन्ट एग्रीग्रेटर्स एंड पेमेंट गेटवेज की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जाता है.
अभियुक्त कृष्णा अवतार सिंह द्वारा उन खाता धारकों को कमीशन का एक हिस्सा भेज दिया जाता था. इसके बाद शेष बचे उन रुपयों को “बाइनेन्स (BINANCE) ऐप के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में बदलकर जय द्वारा बताए गए वॉलेट एड्रेस पर ट्रान्सफर कर दिया जाता था.
वालेट एड्रेस पर ट्रान्सफर
अभियुक्त कृष्णा अवतार सिंह द्वारा बताया गया कि वह अपनी वास्तविक पहचान छिपाने के लिए आधार कार्ड में हेराफेरी करके अपने लाभ के लिए इस्तेमाल किया करता था. उसके मुताबिक पिछले 10 दिनों में बाइनेन्स ऐप के द्वारा लगभग 3,74,83, 127 रुपये (03 करोड़ 74 लाख 83 हजार 127 रुपये) को क्रिप्टो करेंसी में बदलकर जय द्वारा बताए गए वालेट एड्रेस पर ट्रान्सफर किया गया है.
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, शुरुआती जांच में कृष्णा अवतार सिंह द्वारा कर का भुगतान किए बिना बड़ी मात्रा में धनराशि का लेन-देन करना पाया गया है, जिसके किसी वैध स्रोत का अब तक पता नहीं चला है. मामले में अग्रिम छानवीन और विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.

Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Online Satta | Fraud of crores of rupees was happening through online games! Know what happened
Thanks!