once upon a time in mumbaai dialogues in hindi font | पढ़िए ‘वंस अपॉन ए टाइम..’ के मजेदार डायलॉग
15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा अपने विषय के साथ डॉयलॉग के लिए भी चर्चा पा रही है। रजत अरोड़ा के लिखे डायलॉग फिल्म की जान बन रहे हैं। आप भी देखिए इनमें से कौन सा डायलॉग आपको सबसे ज्यादा लुभा रहा है।
- पहले खिलाड़ी था, अब पूरा खेल हूं।
- हीरो क्या होता है… प्यार के लिए लड़ने वाला दोस्ती के लिए मरने वाला, किस्मत से फकीर पर हिम्मत से भरा हुआ शरीफ आदमी… और विलेन वो जो शराफत की उम्मीद खुद से भी नहीं करता।
- मुझे अच्छा बनने का शौक नहीं। सुना है ऊपर वाला अच्छे लोगों को जल्दी अपने पास बुला लेता है।
- हीरो मरने के बाद स्वर्ग जाता है और विलेन जीते जी स्वर्ग पाता है।
- तू अपना बच्चा है असलम… तेरे मातम पे एक पैग एक्स्ट्रा लगाऊंगा, पर तुझे मारूंगा जरूर।
- हर आते जाते रास्ते पर लिख दो यहां कानून का आना जाना मना है।
- अगर मैं हीरो बन गया तो मेरी पहचान न बुरा मान जाएगी।
- पीने की कैपेसिटी, जीने की स्ट्रेंथ, एकाउंट का बैलेंस और नाम का खौफ… कभी कम नहीं होना चाहिए।
- मोहब्बत वो मोहरा है जिसकी वजह से बड़े बड़ों को मौत मिली है।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: once upon a time in mumbaai dialogues in hindi font | Read funny dialogues of ‘Once Upon a Time…’