Nupur Sharma BJP: भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. उन पर पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही थी.
बीजेपी ने नुपूर शर्मा के अलावा नवीन जिंदल को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया है. वो दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड हैं.
पार्टी ने नुपूर के बयान से किया था किनारा
इससे पहले आज यानी रविवार को बीजेपी ने बिना नाम लिए नुपूर के बयान से किनारा किया था. बीजेपी ने कहा था कि वो हर धर्म का सम्मान करती है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं करती है. किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विचार स्वीकृत नहीं है.
‘हर धर्म का सम्मान करती है बीजेपी’
रविवार को अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया था, भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में हर धर्म फला-फूला है. बीजेपी हर धर्म का सम्मान करती है. बीजेपी किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की सख्त निंदा करती है. पार्टी किसी भी विचारधारा के सख्त विरुद्ध है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है. बीजेपी ऐसे किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती है.
पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
बता दें कि एक टीवी डिबेट शो में नुपूर शर्मा ने इस्लाम धर्म के पूजनीय पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था. उनके खिलाफ इस मामले में केस भी दर्ज कराया गया है.

बर्दाश्त नहीं कर पाई महादेव का अपमान
भाजपा से निलंबित होने के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने कहा, मैं महादेव का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाई और रोष में आकर कुछ बातें कह दीं। मैं अपने शब्दों को वापस लेती हूं। शर्मा ने एक ट्वीट में लिखा, मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था। मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वह शिवलिंग नहीं फुवारा है। दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा के पूजा कर लो।
उन्होंने आगे लिखा, मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आके कुछ चीजें कह दीं। अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची होतो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी।
पार्टी से निष्कासित नवीन कुमार जिंदल ने भी कहा, हम सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करते हैं लेकिन सवाल सिर्फ उन मानसिकता वालों से था जो कि हमारे देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणियों का प्रयोग करके नफरत फैलाते हैं। मैंने सिर्फ उन्हीं से एक सवाल पूछा था। इसका अर्थ ये नहीं कि हम किसी भी धर्म के खिलाफ हैं।
Web Title: Nupur Sharma BJP: After being suspended from BJP, Nupur Sharma took back the words, said – could not tolerate the insult of Mahadev