nsdl pan status। Pan Card Status कैसे देखें ? Track NSDL Pan Application Online 2021

nsdl pan status। Pan Card Status कैसे देखें ? Track NSDL Pan Application Online 2021

Pan Card Status कैसे देखें ? Track NSDL Pan Application Online 2021- nsdl pan status

यदि आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और अब तक आपको इंतजार है तो आप इसका स्‍टेटस (Pan Card Status) चेक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। पैन कार्ड स्‍टेटस (Pan Card Status) चेक करने के दो तरीके हैं जो यहां पर आपको हम बताएंगे।

  • Pan Card Status चेक करने के लिए सबसे पहले आप को NDSLया UTI की वेबसाइट पर पैन या कूपन / रसीद नंबर फिर कैप्चा कोड डालें और जमा करें.
  • इसके बाद आप वेबसाइट पर ट्रैकिंग पेज पर क्लिक करके चेक कर पाएगे। यूटीआई और एनएसडीएल द्वारा आवेदन के 7 दिन बाद अपना पैन कार्ड स्टेटस जान सकता है।
  1. एकनॉलेजमेंट नंबर से पैन कार्ड स्‍टेटस चेक करना
  • सबसे पहले इस लिंक पर विजिट करें।
  • इस पेज के खुलने पर उसमें अप्‍लीकेशन टाइप वाले विकल्‍प पर PAN-New/Change Request का ऑप्‍शन चुनें।
  • इसके बाद अपना 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके तुरंत बाद आपके पैन कार्ड का स्‍टेटस आ जाएगा।
  1. नाम और जन्‍मतिथि के आधार पर स्‍टेटस चेक करना
  • सबसे पहले लिंक पर जाएं।
  • पैन के अप्‍लीकेशन में दिया अपना नाम दर्ज करें
  • इसके बाद अपनी जन्‍मतिथि दर्ज करें । सबमिट बटन पर क्लिक करें और इस तरह से आपके पैन का स्‍टेटस आ जाएगा।
  • Pan Card Status how can I track my PAN card?
  • Track pan card application 2021

पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे
पैन कार्ड डाउनलोड अप्प..पैन नंबर क्या होता है.पैन कार्ड चेक 2021.पैन कार्ड कस्टमर केयर नंबरपैन कार्ड डाउनलोड.पैन कार्ड बैक साइड .पैन कार्ड इन्क्वारी नंबर.पैन कार्ड चेक करना है UTIपैन कार्ड में सुधार.पैन कार्ड चेक 2018पैन कार्ड ऑनलाइन.पैन कार्ड खोजे track your PAN number.Search PANपैन कार्ड गुम हो गया है.गूगल पैन कार्ड.पैन कार्ड एप्स.पैन कार्ड का नंबर कैसे जाने.

  • PAN Card detail Kaise Nikale
  • nsdl pan track status
  • UTI Pan Form Application Online
  1. यूटीआई वेबसाइट पर पैन या कूपन नंबर द्वारा पैन कार्ड स्टेटस कैसे जानें
  2. कैप्चा कोड डालें और जमा करें.
  3. इसके बाद आपको पैनयूटीआई वेबसाइट पर ट्रैकिंग पेज पर क्लिक करें.
  4. आवेदन कूपन नंबर या पैन नंबर डालें कार्ड की स्तिथि पता चल जाएगी.

UTI PAN CARD STATUS-pan status UTI online PAN card download

  • एनएसडीएल पोर्टल पर जाकर रसीद नंबर द्वारा पैन कार्ड स्टेटस कैसे जानें
  • यहाँ NSDL पर स्थिति जानने का तरीका बताया गया है:
  • एनएसडीएल वेबसाइट ट्रैक पैन स्टेटस पेज खोलें NSDLFree PAN card download online

अगर पैन कार्ड आवेदन यूटीआई द्वारा किया गया है तो 10 डिजिट के यूटीआई कूपन नंबर द्वारा पैन की स्तिथि जानी जा सकती है। एनएसडीएल से अप्लाई किया है तो 15 डिजिट का रसीद नंबर डाल पैन कार्ड स्टेटस चेक कर पाएगे ।

how to check pan card status 2020 | NSDL | pan card status kaise check kare 2020?

https://www.youtube.com/watch?v=D_TwSOzxLFk

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: nsdl pan status. How to Check Pan Card Status? Track NSDL Pan Application Online 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *