Nia Sharma: निया शर्मा ने पहना इतना बोल्ड टॉप हुईं ट्रोल, वीडियो देख यूजर ने कहा- ‘थोड़ा ही कपड़ा बचा है’
निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की बोल्ड अदाकाराओं में से हैं। कभी वह बैकलेस टॉप (backless top) में दिखती हैं तो कभी बिकिनी (bikini) तस्वीरों से सोसल मीडिया पर आग लगा देती हैं। एक बार फिर से निया शर्मा ने बोल्ड अंदाज में एक वीडियो पोस्ट किया है।
निया ने गुलाबी रंग का ट्यूब टॉप (tube top) पहना हुआ है। साथ ही लो वेस्ट रिप्ड जींस (low vest ripped) कैरी किया है। निया शर्मा गुलाबी रंग का नेलपेंट लगाती दिख रही हैं। उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है। नेलपेंट लगाने के बाद वह फोटोशूट कराने लगती हैं।
निया शर्मा का बोल्ड वीडियो
निया शर्मा का मेकअप काफी अट्रैक्टिव है। यह उनके अब तक के बोल्ड वीडियो में से एक है। जहां निया शर्मा के फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं वहीं एक बार फिर से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। निया के कपड़ों को लेकर कई यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स किए।
यूजर्स ने निया शर्मा को किया ट्रोल
एक यूजर ने निया शर्मा के मेकअप पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘मेकअप की भूतनी।‘ एक अन्य ने कहा- ‘भारतीय संस्कृति को भूल गए। आपके शरीर पर ये थोड़ा सा कपड़ा बचा है उसको भी उतारकर वीडियो बना लो। आपने भारतीय संस्कृति को बेइज्जत कर दिया।‘
एक अन्य ने कहा- ‘आपका बेली भयानक लग रहा है।‘ एक यूजर ने कहा- ‘पैसे के लिए कुछ भी।‘
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Nia Sharma: Nia Sharma wore such a bold top troll, watching the video, the user said- ‘There is only a little cloth left’
One thought on “Nia Sharma: निया शर्मा ने पहना इतना बोल्ड टॉप हुईं ट्रोल, वीडियो देख यूजर ने कहा- ‘थोड़ा ही कपड़ा बचा है’”