मवाना थाने की खबर : पति ने घर से निकाला, थाने पहुंची विवाहिता
मवाना थाने की खबर : मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला निवासी एक विवाहिता ने रविवार को मवाना थाने पहुंचकर अपने पति पर मारपीट करने और दहेज की मांग पूरी ना करने पर तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
गांव सठला निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पहले गांव सठला के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति दुवारा दहेज की मांग शुरू कर दी थी।
महिला का आरोप है कि पति ने तलाक देकर घर से निकाल दिया। थाने में शिकायत करने पर धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मामले पर कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को घर भेज दिया है।