मवाना थाने की खबर : मवाना में खाने को लेकर हुआ विवाद, युवक ने की अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या

मवाना न्यूज़ : मवाना कस्बे के प्रेमनगर में सोमवार रात युवक की चाकू से गोदकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को मृतक के घर के बाहर फेंक दिया गया। परिजनों ने मृतक युवक के ही दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मवाना पुलिस की एक टीम मृतक के दोस्तों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। प्रेमनगर निवासी इंद्रवीर सिंह हरदोई स्थित शुगर मिल में नौकरी करते हैं। उनका 22 वर्षीय बेटा लक्ष्य भी पिता के साथ ही शुगर मिल में काम करता था।

जानकारी के मुताबिक, नये साल पर दो दिन पहले लक्ष्य हरदोई से मवाना घर आया था। सोमवार रात नौ बजे लक्ष्य घर से अपने दोस्त राजा और अन्य के साथ फास्ट फूड खाने के लिए बाजार गया था। रात करीब 11 बजे राजा अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर आया और खून से लथपथ लक्ष्य को मृतक के घर के बाहर फेंककर चला गया। परिजन लक्ष्य को सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

राजा और उसके साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को मोर्चरी भिजवाया। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि राजा और उसके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रथमदृष्टया यही लग रहा है कि खाने के दौरान दोस्तों के साथ लक्ष्य का विवाद हुआ और उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। लक्ष्य के मोबाइल की काल डिटेल निकाली जा रही है। उसके दोस्तों की पड़ताल की जा रही है।

मात्र दो साल पहले हुई थी शादी, पत्नी से चल रहा था विवाद

वहीं ये भी जानकारी मिली है कि लक्ष्य की शादी दो साल पहले बुलंदशहर में रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद से दंपती में विवाद हो गया था, जिसके चलते पत्नी अपने मायके चली गई थी। पुलिस इस तथ्य को भी हत्या की वजह मानकर चल रही है। मृतक की पत्नी से भी पुलिस ने फोन पर बातचीत की है। अभी तक पुलिस को हत्या के बारे में सही जानकारी नहीं मिली है। एसपी देहात का कहना है कि दो टीमें लगा दी हैं। जल्द ही हत्या की वजह के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

रंजिश और दोस्तों की हो रही पड़ताल

बता दें इंद्रवीर का परिवार मूलरूप से मुबारिकपुर का रहने वाला है, जो हाल में मवाना के प्रेमनगर रहते हैं। सीओ मवाना ने बताया कि चाकू से लक्ष्य के सीने पर हमलावरों ने एक वार किया है। इससे माना जा रहा है कि रंजिशन ही हत्या की गई है। ऐसे में पुलिस परिवार की रंजिशन और मृतक के दोस्तों की पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस शव को घर के बाहर फेंकने वाले राजा की तलाश कर रही है। पुलिस ने राजा के अलावा लक्ष्य के दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि, घर से दोस्तों के साथ गए लक्ष्य की हत्या कर दी गई। उसकी छाती पर चाकू के निशान मिले हैं। दोस्त ही घर के बाहर शव फेंककर गए हैं। तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: News of Mawana police station: Controversy over food in Mawana, young man killed his own friend by stabbing him

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *