समाचार | कादिर राणा के बाद अब सपा का दामन थाम सकते हैं मेरठ से पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक

लखनऊ समाचार | कादिर राणा के बाद अब मेरठ से पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक सपा का दामन थाम सकते हैं। अतुल प्रधान के साथ शाहिद अखलाक ने अखिलेश यादव से आज लखनऊ में की मुलाकात की।

अखिलेश यादव से मिले पूर्व सांसद शाहिद अखलाक

मेरठ से पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक की एक फेसबुक पोस्ट के बाद सियासी हलकों में बेचैनी बढ़ गई है। इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहिद अखलाख ओवैसी की पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन आज उन्होंने लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इससे उनके सपा में जाने की चर्चा तेज हो गई है।

दरअसल, हाल ही में मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा ने भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है। वहीं अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहिद अखलाख भी जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं। पूर्व सांसद शाहिद अखलाक ने कहा कि अखिलेश यादव से मुलाकात अच्छी रही। शाहिद अखलाक साल 2004 में बसपा के टिकट पर मेरठ के सांसद चुने गए थे। वह मेरठ के मेयर भी रह चुके हैं। साल 2009 में सेक्युलर एकता पार्टी बनाकर उन्होंने मेरठ से चुनाव लड़ा था। साल 2014 में  लोकसभा चुनाव लड़ा था। वहीं अब उनके सपा में शामिल होने को लेकर वेस्ट यूपी की मुस्लिम सियासत में हलचल तेज हो गई है। 

बोले -चाहने वालों से करेंगे सलाह मशविरा
शाहिद अखलाक ने कहा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बातचीत के लिए बुलाया था। एक घंटे की यह बातचीत और मुलाकात अच्छी रही। हालांकि पार्टी में शामिल होने के संबंध में शाहिद अखलाक ने कहा कि वह अपने करीबियों से सलाह करेंगे। कहा कि कांग्रेस और बसपा के भी कई नेताओं ने आज उन्हें फोन किए हैं।

Leave a Comment