2022 Mahindra Scorpio Interior: महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑल न्यू 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का टीजर सामने आ चुका है। 30 सेकेंड के इस टीजर में महज एक सेकेंड के लिए न्यू महिंद्रा सकॉर्पियो की झलक दिखाई देती है। इसमें भी गाड़ी की स्पीड को दिखाया गया है। यानी ना का स्कॉर्पियो का एक्सटीरियर (Exterior) नजर आया और ना ही इंटीरियर (Interior)। कंपनी भले ही लॉन्चिंग से पहले इस नई नवेली SUV को छुपाकर रखना चाहती है, लेकिन इसके अंदर और बाहर के फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। इन फोटोज को देखकर ये साफ हो रहा है कि महिंद्रा एक बार फिर बड़ा धमाका करने वाली है। बता दें कि न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो को Z101 कोडनेम दिया गया है। चलिए आपको इसके 15 फोटोज दिखाते हैं।
महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर The Big Daddy of SUVs के साथ गाड़ी का टीजर जारी किया है। टीजर आने के बाद ये साफ हो गया है कि स्कॉर्पियो को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा ने जो टीजर जारी किया है उसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई दे रही है। बिग बी की आवाज के साथ ये टीजर काफी पावरफुल हो गया है। टीजर में गाड़ी की खूबियों की चर्चा सुनाई देती है।
इस SUV को महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (MIDS) मुंबई में डिजाइन किया है। ये वही टीम ने जिसने XUV500, XUV700 और थार को डिजाइन किया है। माना जा रहा है कि न्यू स्कॉर्पियो को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2L mHawk डीजल इंजन में लॉन्च किया जाएगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।
गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइविंग मोड्स, हेड-अप डिस्प्ले, डुअल टोन लेदर सीट्स, व्हीकल टेलिमैटिक्स, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट, समेत कई खूबियां देखने को मिलेंगी। इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसी फीचर्स दिए जा सकते हैं।















