मवाना | मेरठ के गांव मवाना खुर्द में लोक निर्माण विभाग दुवारा सड़क और नाले का निर्माण हो रहा है। जिसमे काम चलते एक माह के करीब हो गया है। सड़क निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिसके चलते यहाँ रोज कोई न कोई दुर्घटना हो रही है। और पुरे दिन जाम से आने जाने वाले वाहन और ग्रामवाशी परेशान रहते है। मगर सड़क ठेकेदार की हटधर्मिता की वजह से बीती रात एक अनियंत्रित वाहन की टक्कर से एक गोवंश की जान चली गई।
यह भी पढ़े – मवाना खुर्द सड़क निर्माण में धांधली, विभागीय अधिकारी और ठेकेदार लगा रहे सरकार को चूना
अधूरी सड़क बन रही परेशानी का सबब
मवाना खुर्द में सड़क निर्माण की धीमी गति न केवल राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। बल्कि दुर्घटना का पर्याय बन रही है। इस अधूरी सड़क के चलते बीती रात एक गोवंश की जान चली गई। बावजूद इसके विभाग और सड़क निर्माण ठेकेदार इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है।
नहीं किसी भी तरह के सुरक्षा को कोई इंतजाम
सड़क निर्माण में दुर्घटना बचाव को कोई इंतजाम नहीं हो रहा है। किसी प्रकार का संकेत, कोई अन्य बचाव सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा है। लगता है विभाग और ठेकेदार किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है। ठेकेदार दुवारा सड़क पर सरिये लगा दिए गए है, जो राहगीरों को नकुसान पंहुचा सकते है, इन सरियो से रोज़ाना कई वाहनों में पंचहर हो रहा है, इन सरियो से बचने के चककर में ही वाहन अनिंत्रित हो जाते है ,