World Menstrual Hygiene Awareness Day पर Neera Foundation के द्वारा मटौर गाँव मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

World Menstrual Hygiene Awareness Day

May 28- Every year World Menstrual Hygiene Day is observed on May 28 with an main to change the social stigma associated with menstruation. The date May 28 was chosen to observe the day because on an average the menstrual cycle for most women is 28 days and the menstruation period for most women is for five days.

दौराला। आज विश्व मासिक धर्म स्वछता जागरूकता दिवस (World Menstrual Hygiene Awareness Day) पर नीरा फाउंडेशन के द्वारा मटौर गाँव मे जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसके अंतर्गत घर – घर जाकर महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन मॉस्क वितरित किये गए।

नीरा फाउंडेशन की सदस्य शशि कौशिक ने कहा कि मासिक धर्म कोई अपराध नहीं, बल्कि एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। जिस पर घर और समाज में खुलकर बात की जाए तो इस दौरान स्वच्छता के महत्व को भी समझा जा सकता है। डॉ नीरा तोमर (निदेशिका) ने कहा कि हर साल 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस यानी वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन (माहवारी से जुड़ी साफ-सफाई) डे मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि इसे मनाने का मकसद यही है कि लड़कियों/महिलाओं को पीरियड्स के उन खास दिनों में स्वच्छता (Cleanliness) और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। इस लिये हमे महिलाओ व बालिकाओं के स्वस्थ्य के लिए एक माहौल बनाना होगा और पुरानी परंपरागत सोच को बदलना होगा। क्योकि अभी भी महिलाएं इस टॉपिक पर खुल कर बात करने में संकोच करती है।

अगर हम महिलाये इस विषय पर खुल कर बात करने लगेगी तो महिलाओ के स्वस्थ्य पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा व उनमें आगे बढ़ेंने का आत्म विश्वास भी पैदा होगा। इस मोके पर बबली, अनुराधा, मौसम, वेदवती, अनिता जोगेन्दी, सोनिया ने नीरा फाउंडेशन के आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस लोकडाउन के समय हमें सेनेटरी नेपकिन की अत्यंत ही आवश्यकता थी।

Web Title: Awareness program organized by Neera Foundation on World Menstrual Hygiene Awareness Day in Matour village

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *