Muzaffarnagar News | शाहपुर के दुलेहरा गांव के दो युवकों की गोली मार कर हत्या 

डा अनुज अग्रवाल, न्यूज़ ज़ोन, मुज़फ्फरनगर

Muzaffarnagar News | शाहपुर क्षेत्र के गांव दूल्हेरा के जंगल में दो युवा दोस्तों के शव मिलने से बुधवार शाम इलाके में सनसनी फैल गई दोनों युवकों की सीने में गोली मारकर हत्या की गई है। दोनों दोस्त घर से मोटरसाइकिल पर मां शाकुंभरी देवी दर्शन के लिए गए थे। इस सनसनीखेज वारदात का पता शाम 4:30 बजे उस समय चला जब एक मृतक की ट्यूबवैल पर ही दोनों युवकों के शव पड़े मिले।

सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी अभिषेक यादव समेत जनपद के आला अधिकारी एवं भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। घटनास्थल से एक युवक का मोबाइल बरामद हुआ है। जबकि दूसरे का मोबाइल गायब है। इसके अलावा उनकी मोटरसाइकिल व एवं कपड़ों का बैग बरामद हुआ है। पुलिस घटना के कारण तलाशने में जुटी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम एवं डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ है।

क्षेत्र के गांव दूल्हेरा निवासी 21 वर्षीय दीपक पुत्र किरण पाल चौधरी एवं 19 वर्षीय पारस पुत्र गोपाल चौधरी दोनों जिगरी दोस्त थे। नवरात्र के अवसर पर दोनों दोस्त घर से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मां शाकुंभरी देवी दर्शन के लिए गए थे. बुधवार शाम 4:30 बजे दोनों युवकों की लाश एक मृतक दीपक पुत्र किरण पाल के  नलकूप पर पडी मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर माजरा रोड स्थित कच्चे रास्ते पर दीपक के खेतों पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई हैं। शारदीय नवरात्र के मौके पर शिवालिक पहाड़ियों में स्थित माता शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। अथवा बीच मेंं ही जाते समय गायब हुए उसकी सुराग रस्सी् करने में जुटी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।

पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दुल्हेरा निवासी 20 वर्षीय पारस पुत्र गोपाल और 23 वर्षीय दीपक पुत्र किरणपाल मंगलवार को जनपद सहारनपुर में बेहट थाना क्षेत्र के शिवालिक पहाड़ियों में स्थित माता शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। शारदीय नवरात्र के मौके पर शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के बाद प्रसाद चढ़ाकर घर लौट रहे दोनों युवकों के शव बुधवार को थाना क्षेत्र के जंगल में पड़े हुए दिखाई दिए। खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल में खेतों की तरफ गये किसानों ने जब दोनों युवकों के शव जंगल में पड़े हुए देखें तो उनमें घबराहट फैल गई। इस बात की जानकारी जब गांव में पहुंची तो यह खबर जंगल की आग की तरह समूचे इलाके में फैल गई। थोडी ही देर में जंगल में ग्रामीणों का जमावडा लग गया। हमलावरों ने की महिला और पुत्री की हत्या- बुजुर्ग गंभीर रूपये से घायल युवकों की मौत का पता चलने पर दोनों के परिवारजन भी रोते पीटते हुए मौके पर पहुंच गए और मृत युवकों की शिनाख्त करने के बाद परिवार के लोगों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। एसएसपी एसपी देहात सीओ बुढाना घटनास्थल पर मौजूद है तथा घटना का अनावरण करने के प्रयास जारी हैं।

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Muzaffarnagar News | Shot dead two youths of Dulehra village of Shahpurarnagar News | Harassment of women is not tolerated, very quick solution of problems: Rekha Malik

Leave a Comment