Muzaffarnagar News: पुलिस ने जब छुरे के साथ पकड़ा तो ‘हर हर शंभू’ का राग अलापा Farmani Naaz के रिश्तेदार ने

Farmani Naaz

Muzaffarnagar News: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हर हर शंभू (Har Har Shambhu) गाने की जबरदस्त धूम मची थी। और उसके सुर्खियों में छाने की सबसे बड़ी वजह ये थी कि उसे फरमानी नाज़ (Farmani Naaz) ने भी गाया था। इस्लाम धर्म में आस्था रखने वाली गायिका फरमानी नाज के गाए इस हर हर शंभू को हिन्दुस्तान ही नहीं सरहदों के पार कई मुल्कों तक में लोगों ने बड़े ही प्यार से सुना। जिसके कारन Farmani Naaz सोसल मीडिया पर छा गई मगर

Farmani Naaz | फरमानी नाज का गाना ‘हर हर शंभु’ यूट्यूब से गायब, जानें YouTube ने क्यों किया ऐसा

इस गाने के सुर्खियों में छाने के बाद अचानक फरमानी नाज़ का विवादों से नाता भी जुड़ गया। और तब से लेकर आज तक लगातार उनका एक नाता विवादों के साथ बना हुआ है। इसी बीच मुजफ्फरनगर पुलिस ने उनके ही एक नजदीकी रिश्तेदार को जब दबोचा तो खतरनाक हथियार उनके पास से बरामद हुए।

यूं तो ये मामला आया गया हो जाता लेकिन जैसे ही इसमें नाम फरमानी नाज़ का सामने आया, तो उसे सुर्खियों में छाने और सोशल मीडिया में वायरल होने से कोई नहीं रोक सका।

मुजफ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने वहलाना चौकी इलाक़े में तीन लड़कों को चाकू और तेज धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। लेकिन जब पूछताछ हुई तो तीनों ने खुद को मशहूर यूट्यूबर गायिका फरमानी नाज़ (YouTuber singer Farmani Naaz) का रिश्तेदार बताकर पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश की। और ये बात थाने की हद से निकलकर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म तक जा पहुँची।

Farmani Naaz | ‘मुस्लिम भजन गाने से हिंदू नहीं बन जाता’, फरमानी नाज के शिव भजन पर हंगामा क्यों है बरपा?

इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने तीन आरोपी अदनान, वाजिद और जुबैर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लड़कों में जुबैर का रिश्ता भूरा ढोलकिया के साथ है। और रिश्ते में वो भूरा ढोलकिया का भांजा लगता है।

ये बात जब भूरा तक पहुँची तो वो भी अपने भांजे की सिफारिश लेकर कोतवाली जा पहुँचा और फरमानी नाज के नाम की धौंस पुलिस पर जमाने लगा। उसने पुलिस को बताया कि फरमानी नाज के जिस गाने ने पूरी दुनिया में धूम मचाई है उसमें उसी ने ढोलक बजाई है।

इस मामले में अभी तक न तो भूरा ढोलकिया और न ही फरमानी नाज की तरफ से कोई बयान सामने आया और न ही इनमें से कोई मीडिया के सामने आया है।

Farmani Naaz | ‘हर-हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज ने सीएम योगी आदित्यनाथ का जमकर किया बखान, जिनके शिव भजन गाने पर भड़के मुस्लिम कट्टरपंथी

अब पकड़े गए लड़कों का पुलिस ने उनका अतीत खंगालना शुरू कर दिया है। ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनमें से किसी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है या नहीं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लड़कों के पास से अवैध असलहे बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक ऐसे नाजायज हथियारों की बरामदगी पर जो क़ानूनी कार्रवाई की जाती है उनके खिलाफ वही की जा रही है।

ये तो जाहिर है कि फरमानी नाज का नाम सामने आने के बाद से ही पुलिस इस पूरे मामले में बड़े ही फूंक फूंककर कदम रख रही है। साथ ही पकड़े गए लोगों के साथ साथ उनके दूर के तमाम रिश्तेदारों को भी खंगाला जा रहा है ताकि उनके भी किसी भी तरह के आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर मामले को अच्छी तरह से खंगाला जा सके। इसी लिए पुलिस ने फिलहाल जांच होने तक चुप्पी साध रखी है।

फरमानी नाज कौन है

फरमानी नाज मुजफ्फनगर जिले के मोहम्मदपुर गांव की रहने वाली हैं। इनकी शादी 2017 में मेरठ के एक छोटे से गाँव हसनपुर निवासी इमरान से हुई थी। शादी के ठीक एक साल बाद इनका 1 बेटा हुआ। अब ससुराल वालों ने फ़रमानी को परेशान करना शुरू कर दिया था। वो इसलिए क्योंकि फ़रमानी के बेटे के गले में किसी प्रकार की एक बीमारी थी जिसके लिए ससुराल वाले बार-बार उन्हें मायके से पैसे लाने को कहते थे और इनके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली थी। इन सब चीज़ों से परेशान होकर नाज ने ये फैसला किया की वह अब अपने मायके में ही रहेगी। उसके बाद फरमानी नाज ने दूसरी शादी कर ली।

2020 में Farmani Naaz ने इंडियन आइडल सीजन-12 में भाग लिया। वहां भी वे काफी चर्चा में रही पर बेटे की तबियत ख़राब होने के कारण उन्हें शो को बीच में छोड़कर जाना पड़ा। लेकिन फ़रमानी के इरादे इसके बाद भी बुलंद रहे और इन्होने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया और उसपे लगातार वीडियो डालती रही। उनके गाँव के राहुल ने वीडियो यूट्यूब पर डालने में उनकी मदद की जो धीरे धीरे वायरल होते गए और फिर लोग भी उन्हें काफी पसंद करने लगे, इस तरह फ़रमानी की किस्मार चमकी और वो यूट्यूब सिंगर बनी। इनके यूट्यूब पर 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इनके ‘हर हर शंभू’ जो काफी हिट हुआ उसपे इन्हें अभी तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जिसके कारण फरमानी नाज विवादों में घिरी हुई हैं।

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Muzaffarnagar News: Farmani Naaz’s relative sang the melody of ‘Har Har Shambhu’ when the police caught him with a knife

Thanks!

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *