डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर के उल्लेखनीय जीवन को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 14 अप्रैल को देश भर में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जयंती (Dr. B R Ambedkar Jayanti) के रूप में मनाया जाता है। पूरे देश में इस दिन को भीम जयंती या समानता दिवस के नाम से भी जाना जाता है। वह एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, राजनेता समाज सुधारक और न्यायविद थे जिन्होंने भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट में भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। उनके छवि चित्र व प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर नितिन शर्मा, उत्सव भारद्वाज, मसद चौधरी, सुहन चौधरी, आयशा चौधरी, सना चौधरी, गुर्जर ललित चंदिला, शान मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।