मोदीपुरम न्यूज़ : विनायक विद्यापीठ 6 मई को देगा गृह विज्ञान की छात्राओं को रोजगार के अवसर

मोदीपुरम न्यूज़ : मेरठ के मोदीपुरम विनायक विद्यापीठ के प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा ने न्यूज़ ज़ोन को बताया कि विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में दिनांक 6 मई 2023 को एक मिनी जॉब फेयर उड़ान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आसपास के क्षेत्र की करीब 800 से ज्यादा छात्राओ के प्रतिभाग करने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में राष्ट्रीय स्तर की करीब 8 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी और संस्थान के नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र की गृह विज्ञान की होनहार छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। उन्होंने सभी गृह विज्ञान की छात्राओ से आग्रह किया कि वे 6 मई, 2023 को विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में आकर इस जॉब फेयर में प्रतिभाग करे और रोजगार के अवसर प्राप्त करें।

उन्होंने ये भी बताया कि इस जॉब फेयर के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप संस्थान के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर प्रवीन शर्मा के मोबाइल नंबर 86302 86566 पर संपर्क कर सकते है।

Web Title: Modipuram News: Vinayak Vidyapeeth will provide employment opportunities to home science students on 6th May

Leave a Comment