Modipuram News। विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के विद्यार्थियो ने लहराया परचम
मोदीपुरम। विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के तीन विद्यार्थियो ने एनुअल डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 मे परचम लहराकर अपने कॉलेज ओर अपने माता पिता का नाम रोशन किया। जिसमें बीए विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र रिकांत नागर ने 400 हर्डल में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। वहीं बीपीईएस विभाग की आरजू ने ज्वेलिंग थ्रो में द्वितीय स्थान एवं बीपीईएस विभाग की ही आरती ने 1500 मीटर की दौड़ में सेकेंड रनरअप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
आज कॉलेज की एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एकता सिंधु, एकेडमिक कॉर्डिनेटर अंकित बालियान, बीए विभागाध्यक्ष सारिका गौतम, बीपीईएस विभागाध्यक्ष राधा चौधरी के साथ मिलकर सभी विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मेंबर्स ने आज कॉलेज कैंपस में उनका सम्मान किया। बीए विभागाध्यक्ष सारिका गौतम एवं बीपीईएस विभागाध्यक्ष राधा चौधरी ने जीत हासिल करने वाले तीनों विधार्थियो को बधाई दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विनायक विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने आपने एक सन्देश में रिकांत नागर, आरजू एवं आरती को इस कामयाबी के लिए अपनी शुभकामनाए दी ओर भविष्य में भी इस से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्ररित किया। वही कॉलेज के निदेशक इंजी0 विकास कुमार ने भी विधार्थियो को इस उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी ओर कहा की विनायक विद्यापीठ अपने विद्यार्थियो को शैक्षणिक शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी उनका भविष्य उजागर करने के लिए हर संभव प्रयास करता रहता हैं।
इस न्यूज़ को epaper में पढ़ने के लिए यहाँ क्लीक करे –
- मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान गिरफ्तार, महिला पहलवानों के समर्थन में जा रहे थे दिल्ली
- Muzaffarnagar: लोहे की नाल से भरे बैकाबू कैंटर ने टक्कर मारकर एम्बुलैंस सवार तीन लोगो को मौत की नींद सुलाया, मुजफ्फरनगर के जौली-बेहड़ा रोड़ पर हुआ भीषण हादसा..
- Deoband News : बाइक चलाना सीख रही किशोरी किडनैप, दो गावो के लोगो के बीच तनाव, बाइको में आग लगाई
- Jaunpur News: भाजपा कार्यालय के बगल में चल रहा था गर्म गोश्त का कारोबार, 6 युवतियां और दो लड़के गिरफ्तार, आपत्तिजनक अवस्था में मिले युगल
- Meerut News: जेल के बाथरूम में मिली विचाराधीन बंदी की लाश, सिर पर चोट के निशान… परिजन बता रहे हत्या..
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Modipuram News. Students of Vinayak Vidyapeeth, Modipuram waved the flag