Modipuram News: Excellent performance of the students of Rhombus World School, student Apoorva stood first with 98.4% marks.
मोदीपुरम : शुक्रवार कोकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वी व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। जिसमे रोमबस वर्ल्ड स्कूल के छात्र- छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस परीक्षा में कक्षा 10 से छात्रा अपूर्वा ने 98.4% अंक पाकर प्रथम, अंशिका 95.6% अंक पाकर द्वितीय, एवं इशिता 95.2% अंक पाकर तृतीय स्थान पर रही l कक्षा 12 से मिस्टी ने 95% अंक लाकर स्कूल को टॉप किया। छात्र नक्श प्रताप ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया l 92% अंक प्राप्त करके वंश वर्मा तृतीय स्थान पर रहे l
प्रधानाचार्य अमित कोहली ने बताया कि12वीं की परीक्षा में 50% बच्चों ने 90% से भी ज्यादा अंक अर्जित किए l विद्यालय के चेयरमैन अनिल रोहटा व प्रधानाचार्य अमित कोहली जी ने छात्र व छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल की कामना की l
