मोदीपुरम न्यूज़ : योगा युवराज की उपाधि से सम्मानित हुआ रोमबस वर्ल्ड स्कूल का छात्र अभिनव सोम

मोदीपुरम न्यूज़:- रुड़की रोड स्थित रोमबस वर्ल्ड स्कूल के छात्र अभिनव सोम ने योगा युवराज की उपाधि से सम्मानित होकर माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है l प्रधानाचार्य अमित कोहली ने बताया कि अभिनव रोमबस वर्ल्ड स्कूल का कक्षा चार का होनहार छात्र है एवं पढ़ाई के साथ-साथ योग में भी निपुण है l अभिनव के कोच अजब सिंह शास्त्री ने बताया कि 25 जनवरी 2023 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया गया था l जिसमें नौं वर्षीय अभिनव सोम ने सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया और अपने जनपद और क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन किया l प्रतियोगिता के दौरान अभिनव ने योग की गतिविधियों को बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया l जिसके अंतर्गत अभिनव ने मस्तक पर जलता दीपक रखकर दो मिनट में बारह योग आसन पूरे किए l जिसके चलते अभिनव का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया l

विद्यालय प्रधानाचार्य अमित कोहली ने अभिनव को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l अभिनव की इस उपलब्धि से समस्त विद्यालय परिवार में अत्यधिक खुशी की लहर है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स