मोदीपुरम: विनायक विद्यापीठ में ऑफर लेटर पाकर खुशी से झूम उठी छात्राओं

मोदीपुरम | विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम में गृह विज्ञान की छात्राओं के लिए एक जॉब फेयर “उड़ान” का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डॉ. भावना गांधी, आरडी कंसलटेंट डाइटीशियन, डायबिटीज एजुकेटर, चीफ डाइटिशियन, लोकप्रिय हॉस्पिटल रही। जिनका स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजी विकास कुमार, ट्रेनिंग ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर प्रवीन शर्मा एवं गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष दीपिका शर्मा द्वारा बुके देकर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काट कर की गई, उन्होंने सभी कम्पनियों के अधिकारियों से मुलाकात की तथा छात्राओ को इस जॉब फेयर के लिए अपनी शुभकामनाएं दी । कंपनी के अधिकारियों द्वारा छात्राओ के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हुई और छात्राओ की योग्यता को परख कर उनको शॉर्टलिस्टेड / चयनित किया।

इस जॉब फेयर में राष्ट्रीय स्तर की करीब 6 कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्यतः ब्रावेरा गोल्ड रिसोर्ट्स, नेशनल टेक्सटाइल्स, पुखराज हेल्थकेयर, रमईया हैल्थ केयर, संजीवनी आयुर्वेदिक एवं लक्ष्य हॉस्पिटल इत्यादि हैं, इन कम्पनियों के लिए आसपास के क्षेत्र की 322 छात्राओ ने प्रतिभाग किया जिसमे से 182 विद्यार्थियो को ₹ 10000 से लेकर ₹25000 तक के वेतनमान पर शॉर्टलिस्टेड/चनायित किया गया। मुख्य अतिथि ने शॉर्टलिस्टेड/ चयनित छात्राओं को ऑफर लेटर वितरित किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ऑफर लेटर मिलते ही सभी शॉर्टलिस्टेड/चयनित छात्राएं खुशी से झूम उठी।

विनायक विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा ने सभी शॉर्टलिस्टेड/चनियत छात्राओं को बधाई दी और कहा कि केवल परिश्रम ही सफलता का मार्ग है कठिन परिश्रम मार्ग पर चलने से जीवन में सफलता मिलती है। वही निदेशक इंजी विकास कुमार ने भी इस जॉब फेयर में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को बधाई दी और कहा कि विनायक विद्यापीठ अपने ही नहीं आसपास के क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान प्रदान कर रहा है। महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा ने छात्राओ को बधाई दी भविष्य में मेहनत कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विनायक विद्यापीठ गृह विज्ञान के सभी विभागाध्यक्ष एवं फैकेल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।

Leave a Comment