Modipuram : रुड़की रोड स्थित रोमबस वर्ल्ड स्कूल में रविवार को ओपन डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया l जिसमे जिले के लगभग दो दर्जन से ज्यादा विद्यालयों के 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया l यह आयोजन उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गोदरा के सहयोग द्वारा आयोजित किया गया l
इस प्रतियोगिता में रोमबस वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | कक्षा एक की छात्रा हिताक्षी सिंगला ने 300 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता l इसी क्रम में कक्षा सात की दिव्यांशी श्रीवास्तव व दिव्यांश गर्ग ने 500 मीटर रेस में कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कोहली द्वारा विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया l विद्यालय चेयरमैन अनिल कुमार ने भी बच्चों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
