Modern names of Hanuman: बहुत प्रसिद्ध हैं हनुमान जी के ये 10 नाम, आपका बच्‍चा भी कहेगा वाह! क्‍या नाम रखा है

Modern names of Hanuman: यदि आप भी अपने नवजात बच्‍चे का नाम देवी-देवताओं के नामों पर रखना चाहते हैं तो आज हम इस आर्टिकल के दुवारा आपको ऐसे ही कुछ हनुमान जी के नामों के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप अपने बेटे को अनोखा नाम देना चाहते हैं तो ये नामो की लिस्‍ट आपको जरूर पड़नी चाहिए. ऐसे ही एक नाम है. शौर्य जिसका मतलब होता है निडर, साहसी या बहादुर. अगर आप अपने बेटे को ‘श’ अक्षर से नाम देना चाहते हैं तो इस नाम का आप चुनाव कर सकते हैं. आपको बता दें कि हनुमान जी का ये नाम बहुत ही फेमस है.

हनुमान जी के नाम

Bhavishyaभविष्‍य हनुमान जी का ये नाम आपको अच्‍छा लग सकता है. भविष्‍य नाम का अर्थ होता है कि आने वाला समय, फलता-फूलता और खिलता हुआ. 
Rudraveeryaरुद्रवीर्य आज के हिसाब से आप ये नाम रख सकते हैं. हनुमान जी को भगवान शिव का रुद्र अवतार माना जाता है. ऐसे में आप रुद्रवीर्य नाम रख सकते हैं. हनुमान जी और शिव जी से जुड़ा नाम आप रख सकते हैं. 
Kesari Nandanकेसरीनंदन केसरीनंदन का अर्थ होता है कि केसरी के पुत्र, केसरी के वंशज या केसरी की संतान. केसरी का मतलब होता है भगवा या सिंह. 
Abhyantअभ्‍यंतअगर आप ‘अ’ अक्षर से आपके बेटे का नाम रखना चाहते हैं तो उसे अभ्‍यंत नाम दे सकते हैं. अभ्‍यंत का अर्थ होता है निडर और बहादुर. 
Ajeshअजेशहनुमान जी का ये नाम भी आपके बेटे के लिए बहुत अच्‍छा हो सकता है. अजेश नाम का अर्थ हास्‍यपूर्ण या विनोदपूर्ण होता है. 
Atulitअतुलितआप अपने बेटे का नाम अतुलित भी रख सकते हैं. ये नाम भी बहुत अच्‍छा माना जाता है. इस नाम का अर्थ होता है जिसकी कोई तुलना न हो यानी जो अतुलनीय हो. 
Gyansagarज्ञानसागरआप अपने बेबी को ज्ञानसागर नाम भी दे सकते हैं. आपको बता दें कि ज्ञानसागर नाम से भी हनुमान जी को जाना जाता है. इसका अर्थ होता है कि जिसे बहुत ज्ञान हो. 
Ritamरितम हनुमान जी को रितम भी कहा जाता है. आप अपने बेटे को रितम नाम भी दे सकते हैं. इस नाम का अर्थ है पवित्र काम और रूपवान।
Shantayaशांतयाशांत और रचित
Pragyayaप्रज्ञाविद्वान या ज्ञानी
Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Hanuman: These 10 names of Hanuman ji are very famous, your child will also say wow! what’s the name

Thanks!

Read Also :-

Leave a Comment