Mitra9 Download: फेसबुक जैसा इंडियन सोशल मीडिया प्लेटफार्म? जानिए पुरे फीचर्स

मित्रा9 क्या है? Mitra9 के Features और इसे Download और इस्तेमाल कैसे करें?

Facebook Like Indian Social Media Mitra9: पॉपुलर सोशल मीडिया facebook का टक्कर देने के लिए भारत में Mitra9 को launch किया गया है, दावा किया जा रहा है कि यह facebook से कई ज्यादा सिक्योर और गोपनीय है।
यहां आप बेफिक्र होकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात कर सकते हैं और यह आपके डेटा को किसी भी 3rd Party के साथ साझा नही करते। हालांकि इसके ज्यादातर फंक्शन और interface फेसबुक की तरह ही है।

आपको बता दें कि भारत में Chinese Apps के Ban होने के बाद से ही कई Popular Apps के Indian Version Launch किये जाने का ट्रेंड अब तक चलता आ रहा है लेकिन इस बार सबसे लोकप्रिय Social networking app Facebook जैसा platform बनाने की बात कही जा रही जो Made in India Facebook है।

अब तक कई ऐप्स लॉन्च किये जा चुके है जिनमें से कुछ को लोगों ने पसन्द किया तो कुछ को लोगों स्वीकारने से इंकार कर दिया है। आइये आपको जानते हैं मित्रा9 क्या है? मित्रा9 के Features और यह facebook से कैसे अलग है?

मित्रा9 क्या है? (About Mitra9 in Hindi)

Mitra9 फेसबुक के जैसा भारतीय सोशल मीडिया ऐप्प/प्लेटफार्म है। इसे भारत का देशी फेसबुक भी कहा जा रहा है जिसके Founder (संस्थापक) सचिन त्यागी है। Sachin Tyagi पहले न्यूज़ ज़ोन और 99kh पर काम कर चुके हैं।

मित्रा9 को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह भारत का पहला सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म (first social media in india) है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर जुलाई 2023 को अपडेट किया जाएगा अब तक इसके बहुत डाउनलोड्स हो चुके हैं।

Indian Social Media Mitra9 के Features

मित्रा9 में आपको फेसबुक की तरह ही पोस्ट करने फोटो, वीडियो व अन्य फाइल शेयर करने तथा किसी Post को लाइक, शेयर और कमेंट करने का ऑप्शन मिलता है। इसके आलावा इसके कुछ अन्य फीचर्स इस प्रकार है।

  • Privacy: कंपनी का कहना है कि यह फेसबुक से कहीं ज्यादा सिक्योर और गोपनीय है, यहां आपकी चैट पूरी तरह सुरक्षित है और किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं की जाती।
  • Trending Hashtags: यहां आपको Twitter की तरह ट्रेंडिंग Hashtags देखने को मिल जाते हैं जो फेसबुक में नहीं है।
  • Short video (Kalakar): यहां एक शॉट वीडियो मेकिंग फीचर भी दिया गया है जिसका नाम mitra9 शॉर्ट्स है। इसकी मदद से आप Tik Tok या Reels जैसी छोटी छोटी वीडियो बना सकते हैं।
  • Nearby Search: इस फीचर की मदद से आप अपने आसपास रहने वाले Mitra9 के यूजर्स को फ्रेंड बना सकते हैं या उन्हें फॉलो भी कर सकते हैं।
  • Languages: यह ऐप फिलहाल हिंदी और इंग्लिश भाषाओं को सपोर्ट करता है जिसमें हिंदी भी शामिल है।
  • Business: यह भारतीय ब्राण्ड और बिजनेस को अपने प्लेटफार्म पर बेचने या खरीदने की सुविधा देता है। तथा इस पर पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • Other Features: इसके अलावा इसमें इवेंट शेयर करने, गेम्स खेलने, मूवी देखने तथा लाइव स्ट्रीमिंग का भी विकल्प मिलता है।
  • जल्द ही सोशल मीडिया मित्रा9 को Android Users Google Play Store से Download कर सकते है तो वहीं इसे iOS के लिए इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।
  • आप चाहे तो बिना App Install किए https://mitra9.com/ पर जाकर इसका Web Version भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • सबसे पहले आप गूगल वेब पर जाएं और यहां से Mitra9.com लिखे ।
  • सबसे ऊपर जो लिंक आये उस पर क्लीक करे
  • रजिस्टर लिंक पर क्लीक करे और फेसबुक, ट्विटर की तरह अपना अकाउंट बनाये
  • यहां अपना User Name, नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड की जानकारी देकर नीचे दिए गए create new account कर सबमिट करें।
  • Mitra9 पर लोगिन करने के लिए Mitra9 पर जाएं और यहां अपना ईमेल आईडी या यूजर नामऔर पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

अंतिम शब्द

आने वाले समय में कम्पनी बिजनेस प्रोफाइल फीचर लॉन्च कर, स्थानीय व्यवसायों और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन (Ads) सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है जिसके तहत शुरूआत में मुफ्त विज्ञापन पैसे का क्रेडिट दिए जाएंगे।

  • अब तो आप मित्रा9 Social Media क्या है? इसके फीचर्स और मित्रा9 को कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें इसके बारे में समझ ही गए होंगे।
  • आपको क्या लगता है कि यह Indian Social Networking फेसबुक को टक्कर दे पाएगा या नहीं हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Mitra9 Download: Indian Social Media Platform like Facebook? Know complete features

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *