Meerut | दरोगा ने बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर मां से किया रेप, एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत

Meerut | उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सरस्वती लोक कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने दरोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से की शिकायत में बताया है कि उनकी बेटी को दरोगा दुवारा गन प्वाइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। पिछले तीन साल से यौन शोषण किया जा रहा है और छह अक्टूबर को हस्तिनापुर ले जाकर कार में रेप किया। एसएसपी ने जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिला और दरोगा के बीच फोन पर हुई चैट व डांस की वीडियो भी सामने आई है।

महिला की ओर से शिकायत मिली है। इस पर जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। प्रभाकर चौधरी, एसएसपी मेरठ।

शहर क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि तीन साल पहले उनकी सहेली की स्कूटी चोरी हुई थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराने के लिए वह सहेली के साथ माधवपुरम चौकी पर गई थी। उस समय दरोगा अरुण कुमार चौकी पर तैनात था। महिला ने बताया कि चोरी के सिलसिले में दरोगा अक्सर घर आने लगा। बताया कि एक दिन दरोगा घर पर आया और रेप का प्रयास किया। विरोध करने पर बेटी को गन प्वाइंट पर लिया और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद दबाव बनाकर दुष्कर्म किया। इसी दौरान वीडियो बना ली और इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण किया गया। महिला ने बताया कि छह अक्टूबर को भी आरोपी दरोगा अरुण कुमार ने दबाव बनाया और हस्तिनापुर ले जाकर कार में रेप किया। महिला ने एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी से शिकायत की है, जिसके बाद जांच का आदेश दिया है।

दरोगा अरुण कुमार

दरोगा अरुण कुमार के डांस का वीडियो हुआ था वायरल

दरोगा का वर्दी पहनकर और इसी महिला के साथ डांस करते हुए दो साल पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी और प्रकरण में जांच बैठी थी। उस समय भी दरोगा काफी चर्चाओं में रहा था। उस समय दरोगा ने अपने बयान में खुद ही बताया कि महिला परिचित है और दोस्त की बहन है। बताया था कि बर्थडे पार्टी में डांस किया था।

खुलासा: पत्रकारों के खिलाफ दिलाई थी फर्जी शिकायत

एसएसपी कार्यालय पर महिला ने यह भी खुलासा किया कि कुछ समय पूर्व दरोगा ने मेरठ के कुछ पत्रकारों के खिलाफ फर्जी शिकायत कराई थी। धमकी दी थी कि बात नहीं मानी तो रेप की वीडियो वायरल कर दी जाएगी। इसी दबाव में पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दी। अब खुलासा हुआ है तो पुराने मामले का राजफाश हो गया है। पुराने मामले में भी जांच की बात महिला ने कही है।

व्हाट्सएप चैट आई सामने

दरोगा और महिला के बीच हुई व्हाट्सएप बातचीत के स्क्रीन शॉट सामने आए हैं। दरोगा महिला को गालियां दे रहा है और जातिसूचक शब्द कह रहा है। इस संबंध में भी अधिकारियों को जानकारी दी गई है। दरोगा के सरकारी पिस्टल के साथ फोटो शूट कराने की फोटो भी सामने आए हैं।

पति और परिवार को जेल में डालने की धमकी
महिला ने बताया कि बीती 6 तारीख को सुबह करीब 9:00 बजे दरोगा अरुण कुमार का फोन आता है और वह मुझसे मिलने के लिए कहता है. मना करने पर अरुण कुमार उसे धमकाता है. उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता है. दरोगा कहता है अगर तू नहीं आएगी तो तेरे घर चरस रख कर तुझे और तेरे पति को जिंदगी भर जेल मैं सड़वा दूंगा. उसके बाद वह महिला दरोगा से मिलने से मजबूर हो गई.

पिछले साल हुई दारोगा की शादी
महिला का कहना है कि बीते वर्ष ही दरोगा की शादी हुई है. दरोगा लगातार दबाव बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. उसके बाद आज कप्तान ऑफिस पर पहुंची महिला ने कप्तान से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मुझ को न्याय दिलाओ. इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है की महिला प्रार्थना पत्र मिला है. एक वीडियो भी वायरल है जो डेढ़ साल पहले का बताया जा रहा है. वीडियो महिला और सब इन्स्पेक्टर के डांस का है. मामले की जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Meerut | दरोगा Arun Kumar ने बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर मां से किया रेप | SSP प्रभाकर चौधरी से शिकायत | कार्रवाई के निर्देश

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Meerut News | Inspector Arun Kumar raped the mother by taking the girl to the gun point. Complaint to SSP Prabhakar Chaudhary

Leave a Comment