मेरठ: शैक्षिक भ्रमण पर निकले रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के छात्र, डाकघर की कार्य प्रणाली के बारे में जाना

मेरठ। रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा वाणिज्य विभाग के प्रथम एवम द्वितीय वर्ष के विधार्थियो का मेरठ कैंट के प्रधान डाकघर में भ्रमण कराया गया। संस्थान के प्राचार्य डॉo गंगादास, फार्मेसी प्राचार्य डॉ जफर वसी ने झंडी दिखाकर विधार्थियो को रवाना किया। उन्होंने विधार्थियो को रवाना करते हुए इस भ्रमण से ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

भ्रमण के दौरान डाकघर के अधिकारियों जिसने मुख्यत अंकित दुर्गावंशी, सौरभ तिवारी, इंतजार अली एवं सुखदेव शर्मा द्वारा विधार्थियो को डाकघर में चल रही विभिन्न योजनाओं, फिक्स्ड डिपॉजिट्स, पेंशन योजना, सेविंग एवं पीपीएफ एकाउंट इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तत्पश्यात विधार्थियो को हर काउंटर को दिखाते हुवे उस पर हो रही कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी।

विधार्थियो ने डाकघर के अधिकारियों से विभिन प्रकार प्रश्न किए जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया। अधिकारियों ने विधार्थियो को डाकघर में रोजगार के क्या क्या अवसर है और उनके लिए क्या प्रयास किए जाए, के बारे में भी जानकारी दी। विधार्थियो के लिए यह एक अनोखा अनुभव रहा। उन्होंने डाकघर की कार्यप्रणाली को भली-भांति समझा। कॉलेज के निदेशक डॉ पवन तोमर ने डाकघर के सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने हमारे विधार्थियो को डाकघर की कार्यप्रणाली एवं उसमे चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने विधार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि आपको इस प्रकार के भ्रमण में अवश्य जाना चाहिए क्योंकि इस प्रकार के भ्रमण से विद्यार्थीयो की जानकारी में वृद्धि होती है जो कि विशेष रूप से कॉमर्स के विधार्थियो के लिए मददगार साबित होती है। फार्मेसी प्राचार्य डॉ जफर वसी ने बताया कि संस्थान में किताबी ज्ञान के साथ साथ सैद्धांतिक ज्ञान भी विधार्थियो को दिया जाता है जो कि इस प्रकार के भ्रमण से ही मिल पाता है, इसलिए संस्थान समय समय पर इस प्रकार के भ्रमण का आयोजन कराता रहता है। इस भ्रमण का नेतृत्व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष शेंकी त्यागी एवं सहायक प्रोफेसर शगुन प्रियावंशी द्वारा किया गया।

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Meerut: Students of Rudra Institute of Technology Nanpur Hapur, who went on an educational tour, learned about the working system of the post office.

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स