मेरठ। भारत स्काउट एंड गाइड की योजना बैठक आज, कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा
मेरठ। स्काउट एवं गाइड आफिस में आगामी कार्य योजना पर बैठक संपन्न हुई. जिसमे अक्टूबर व नवंबर माह में होने वाले स्काउट व गाइड हेतु कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। आज की बैठक को संबोधित करते हुए जिला मुख्य आयुक्त रेखा शर्मा ने कहा कि हमें जिले में स्काउट गाइड गतिविधियों को बढ़ाना है जिसके लिए हम सब लोग मानसिक और शारीरिक रुप से तैयार होन होगा। जिला स्काउट कमिश्नर सुशील शर्मा ने प्रस्ताव दिया कि नवंबर में प्रस्तावित जिला रैली के लिए एक समिति बना ली जाए जो सुझाव दे कि किस तरह से इसे सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।
गाइड कमिश्नर मंजू सिंह ने कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षा को भी ध्यान में रखना है तभी स्काउट गाइड प्रोग्राम सफल हो सकेंगे। ज़िला सचिव डॉ गौरव पाठक ने बताया कि हम अपनी गतिविधियों को बढ़ाएं सभी समाज में अपनी पहचान बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला रैली के लिए सभी को तैयार रहना है जिससे हम उसका सफलतापूर्वक आयोजन कर सकें। बैठक में सोमेंद्र सिंह, श्रीमति पूनम चौधरी, श्रीमती ज्योति शर्मा, संजय गुप्ता व सोनू गहलोत ने ट्रेनिंग कमिश्नर व ऑफिस प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया।