Meerut: विपक्ष ने बसपा की सलोनी गुर्जर पर लगाया दांव, होंगी जिला पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार
मेरठ। मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। वार्ड 6 से जीती दादरी गांव निवासी सलोनी गुर्जर पत्नी अनुज गुर्जर को विपक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना साझा उम्मीदवार बनाया है। सलोनी के नाम की घोषणा होते ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पक्ष विपक्ष के उम्मीदवार भी साफ हो गए। बता दें कि भाजपा ने गौरव चौधरी पर दांव लगाया है।
बता दें कि भाजपा उम्मीदवार तय होने के बाद से ही विपक्ष के उम्मीदवार को लेकर लगातार माथापच्ची जारी थी। विपक्ष की ओर से इसका जिम्मा सपा के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान को सौंपा गया था। जिसके बाद मंगलवार शाम को विपक्ष ने अपने साझा उम्मीदवार की घोषणा कर दी। विपक्ष की ओर से बसपा से चुनाव जीतकर आई सलोनी गुर्जर पत्नी अनुज गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। जिस पर समाजवादी पार्टी और रालोद की ओर से भी सहमति जता दी गई है।

खास बात ये है कि उम्मीदवार घोषित होते ही सलोनी गुर्जर की सपा में भी एंट्री करवा दी गई। देर शाम एक संक्षिप्त कार्यक्रम में सपा नेता अतुल प्रधान और पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने सलोनी को सपा की सदस्यता दिलवाई। इसके साथ ही अध्यक्ष पद को लेकर मोर्चाबंदी भी शुरू हो गई। माना जा रहा है कि मुकाबला काफी रोचक रहेगा क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा के पास जहां मात्र पांच सदस्य हैं वहीं सपा, रालोद और बसपा सदस्यों का आंकड़ा बहुमत से काफी आगे जा रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जिला पंचायत की राजनीति का उंट किस करवट बैठेगा।

Also Read:
Web Title: Meerut: Opposition bets on BSP’s Saloni Gurjar, will be the candidate of District Panchayat President