Meerut News | ऑनलाइन के माध्यम से यूनिवर्सल प्ले स्कूल में बच्चों ने वर्ल्ड सैफ डे मनाया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी में हिस्सा लिया। साथ ही बच्चों ने हेल्दी फूड का सप्ताह भी मनाया। जिसमें चेयर पर्सन बबीता सोम ने बताया कि हमें अपने जीवन में हेल्दी फूड सम्मिलित करना चाहिए, क्योंकि इससे हमें जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं जो कि हमारी बॉडी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।
प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह ने बच्चों को अनहेल्दी फूड से अवगत कराया कि हमें अनहेल्दी फूड खाने से कितना नुकसान होता है और हमें अनहेल्दी फूड को अपनी दिनचर्या से हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेल्दी फूड को हम जंग फूड के नाम से भी जानते हैं। इसी प्रकार बच्चों ने हेल्दी फूड विद पर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी और हेल्दी और हेल्दी फूड को दर्शाया तथा सभी को यह संदेश भी दिया कि हमें हेल्दी फूड को धारण करना चाहिए। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में सभी अभिभावकों व अध्यापिका रिशु गर्ग, अंजलि पाल, कीर्ति, मनु का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Meerut News | World Safe Day and Healthy Food Week celebrated at Universal Play School