Meerut News। निकाय चुनाव की आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन द्वारा शहर से लेकर देहात तक राजनीतिक दलों के होर्डिंग व बैनर उतारने का कार्य तेज कर दिया गया है। देहात में जहां एसडीएम द्वारा यह अभियान चलाया गया वहीं शहर में नगर निगम की टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया। हालांकी निगम की टीम राजनीतिक दलों के होर्डिंग उतारने में थोडी सुस्त दिखाई दी।
Web Title: Meerut News: The work of removing hoardings of political parties intensifies as soon as the code of conduct is imposed