मेरठ न्यूज़ : किराए का मकान देखने गई थी युवती, दो युवकों ने बनाया हवस का शिकार… पीड़िता ने कार्यवाही न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी

मेरठ न्यूज़ : खबर मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से है जहाँ एनएच-58 हाईवे रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित होटल में एक महिला के साथ दो युवकों ने बलात्कर की घटना को अंजाम दिया है। महिला ने आरोप लगाया है कि थाना पुलिस आरोपियों के साथ मिलकर घटना को दबाने में जुटी है। महिला पर समझौते का दबाब बनाया जा रहा है। महिला ने समझौता से इंकार करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग पर अड़ी है।

दो युवकों ने बनाया हवस का शिकार…

लगभग एक महीने पहले पल्लवपुरम निवासी मुस्लिम महिला किराए का मकान देखने गंगानगर गई थी। वहां उसकी मुलाकात प्रवेश कुमार नामक युवक से हुई। प्रवेश ने महिला को मकान दिखाने के बहाने उसका मोबाइल नम्बर ले लिया। उसके बाद दोनों की आपस मे बातचीत होने लगी। सोमवार को युवक ने महिला को किराए पर सस्ता मकान दिलाने और नौकरी लगवाने के बहाने बुलाया। बैठकर बातचीत करने के लिए सरधना बाईपास स्थित एक होटल में ले गया। जहाँ उसने कमरा नम्बर-102 बुक किया। उसने अपने दोस्त को भी होटल में बुला लिया। आरोप है, दोनों ने महिला के साथ बारी-बारी से बलात्कर किया। घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित महिला को सरधना फ़्लाईवर के पास छोड़कर फरार हो गए।

कार्रवाई करो, नहीं तो खा लूंगी जहर…

महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपनी सहेली को दी। सहेली पीड़िता को लेकर थाने पहुंची और घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने बैठा लिया है। अब महिला का आरोप है पुलिस मेडिकल परीक्षण कराने की बजाए समझौता करने का दबाव बनाने में जुट गई। महिला ने दोनों युवकों पर कार्रवाई नहीं करने पर थाना परिसर में जहर खाकर या आत्मदाह कर जान देने की चेतावनी दे दी। सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया, मामला संज्ञान में आया है। होटल की फुटेज मंगा ली गई है। महिला का आरोप सही लग रहा है। पुष्टि कर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Meerut News: The girl had gone to see the rented house, two youths made her a victim of lust… the victim warned of self-immolation if no action was taken

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स