Meerut News: नई शिक्षा नीति का छात्रों ने किया विरोध, निकाला पैदल मार्च
Meerut News: नई शिक्षा नीति के विरोध में छात्रों ने मेरठ कालेज से लेकर विश्वविधालय तक तीन किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला। उन्होंने एजुकेशन माफियाओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। छात्रों के प्रदर्शन में मेरठ समेत अन्य जिलों से आए छात्र व छात्राएं शामिल थीं।
छात्र नेता विजित तालियान के नेतृत्व में सोमवार दोपहर बड़ी संख्या में छात्र मेरठ कालेज में इकठ्ठा हुए। छात्र-छात्राओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इसके बाद छात्रों का हुजूम पैदल मार्च करते हुए चैधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की ओर रवाना हो गया।