Meerut News: विनायक विद्यापीठ के छात्र छात्राओं ने वृद्धा आश्रम के वृद्धों के बीच नए वर्ष की खुशियां बांटी
Meerut News: विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के बीएससी, एमएससी ( गृह विज्ञान), बीजेएमसी एवं बीबीए के छात्र-छात्राओ द्वारा मोदीपुरम के वृद्ध आश्रम में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अपनों से अलग, जिन्हे अपनो ने जीवन के बीच सफर में ही छोड़ दिया, वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ मिलकर खूब मस्ती की, डांस किए, उनके साथ अंताक्षरी खेली। सभी बुजर्ग बड़े खुश दिखाई दिए। छात्र- छात्राओं द्वारा उनको गर्म कंबल, टोपी, मूंगफली, रेवड़ी, संपूरक आहार, फाइबर एवं कैल्शियम युक्त नमकीन इत्यादि का वितरण भी किया। बीजेएमसी की छात्राओं ने कुछ बुजुर्गों से उनकी आप बीती सुनी।
संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा ने इस सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन पर बीएससी, एमएससी ( गृह विज्ञान), बीजेएमसी एवं बीबीए के विभागाध्यक्षों के साथ-साथ उनके छात्र-छात्राओ की सराहना की और कहा कि जो समाज के वृद्ध लोग वृद्धाआश्रम में रहते है उनके साथ कुछ समय गुजारना हमारा सामाजिक और नैतिक दायित्व भी है जिसको हम ऐसे कार्यक्रमों के तहत पूरा करते है।
वही निदेशक इंजि विकास कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों में काफी पॉजिटिव एनर्जी आती है जिससे उनमें अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमएससी (गृह विज्ञान) विभागाध्यक्ष दीपिका शर्मा, बीबीए विभाग अध्यक्ष डॉ किरन तोमर, बीजेएमसी विभाग से प्रवीन शर्मा एवं सहायक प्रोफेसर आरती मेहरा, मानसी चौधरी, तोफिदा सैफी, उर्वशी कंबोज एवं पारुल कौशिक मौजूद रहे।

Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Meerut News: Students of Vinayak Vidyapeeth distributed the happiness of the new year among the elders of the old age home.
Thanks!
Read Also :-