मेरठ न्यूज़ : विनायक विद्यापीठ के विधार्थियो ने किया औद्योगिक शैक्षिक भ्रमण

मेरठ न्यूज़ : विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी) के विधार्थियो के लिए मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल, मोहिउद्दीनपुर में भ्रमण का आयोजन किया। जिसको विनायक विद्यापीठ की प्राचार्या डॉo अनुप्रिता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने विधार्थियो को रवाना करते हुए कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से विधार्थियो को इंडस्ट्री के अनुरूप तैयार करने में सहायता मिलती है तथा भविष्य में उन्हे इंडस्ट्री में कार्य करने में आसानी रहती है l इस दौरान संस्थान के निदेशक इंजिo विकास कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड प्रवीन शर्मा, बीएससी विभाग अध्यक्ष डॉ आसिफ़, सहायक प्रोफेसर सोनू मालिक, आरजू चौधरी, अपूर्वा, स्वाति त्यागी, नेहा चौधरी एवं अमित कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

इस भ्रमण के दौरान शुगर मिल के अधिकारियो जिनमें मुख्यत राजीव मिश्रा चीफ कैमिस्ट, अमित कुमार लैब कैमिस्ट एवं उनकी टीम द्वारा छात्रों को मिल में गन्ना आने से लेकर चीनी बनाने तक की प्रक्रिया को दिखाया एवं उसके बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। विधार्थियो के लिए यह एक अनोखा अनुभव रहा एवं उन्होंने इन सभी प्रक्रियाओं को नई तकनीकों से होते हुए देखने का अनुभव लिया l

विधार्थियो ने कंपनी के अधिकारीयों से कई प्रश्न किए जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर देकर विधार्थियो को संतुष्ट किया। विनायक विद्यापीठ के निदेशक इंजिo विकास कुमार ने मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल के जनरल मैनेजर शीशपाल सिंह का धन्यवाद किया कि उन्होंने विधार्थियो को मिल में भ्रमण के लिए स्वीकृति प्रदान की।

इसी के साथ उन्होंने अन्य अधिकारियो जिसमे राजीव मिश्रा एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया कि उन्होंने विधार्थियो को शुगर मिल से सम्बन्धित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधार्थियो को इस प्रकार के भ्रमण में अवश्य जाना चाहिए क्योंकि इस प्रकार के भ्रमण से भ्रमण से विद्यार्थीयो की जानकारी में वृद्धि होती है जो कि उनके भविष्य में मददगार साबित होती है।

बीएससी विभागाध्यक्ष डॉ आसिफ़ ने ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट विभाग की इस भ्रमण के आयोजन के लिए सराहना कि और कहा कि हम विधार्थियो को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी देते हैं जो कि विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है। वही संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट हैड प्रवीन शर्मा ने बताया कि संस्थान विधार्थियो के लिए इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण समय समय पर कराता रहता है जो कि विधार्थियो के लिए जरूरी है।

Web Title: Meerut News : Students of Vinayak Vidyapeeth did industrial educational tour

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TMKOC के प्रोड्यूसर खोज रहे नई दया बेन:6 साल से शो से दूर दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी बोले- मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता Mouni Roy | ऑरेंज कलर की ट्यूब ड्रेस में मौनी रॉय ने दिखाया हुस्न का जलवा, Bold तस्वीरें हुईं इंटरनेट पर वायरल Mayawati | मायावती के भतीजे आकाश ने डॉ. प्रज्ञा संग रचाई शादी, आशीर्वाद देने पहुंचीं बुआ मायावती, देखिए तस्वीरें जाने कब होगा IPL 2023 शुरू ? IAS Nidhi Gupta : पिता की तरह सरकारी नौकरी के लिए शुरू की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी, 5वें प्रयास में बन गई IAS अधिकारी