Meerut News: मेरठ के सरधना विधानसभा से सपा विधायक अतुल प्रधान सोमवार को मेरठ कमिश्नर कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। बता दे कि सरधना के कुछ लोगों की समस्याओं को लेकर अतुल प्रधान कमिश्नर से समय लेकर मिलने के लिए आए थे। उनका कहना है कि उन्हें प्रोटोकॉल न देते हुए समस्या पर गंभीरता नहीं जताई गई। जिसके बाद उन्हें धरने पर बैठना पड़ा। उन्होंने इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष की जानकारी में भी लाने की बात कही है।
आपको बता दे कि अतुल प्रधान सरधना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी और विधायक सगीत सोम को हराकर इस बार विधायक बने है।
डेढ़ घंटे तक धरना पर बैठे सपा विधायक अतुल प्रधान
सोमवार की सुबह 10:30 बजे सरधना से समाजवादी पार्टी विधायक अतुल प्रधान अपने क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कमिश्नर ही पहुंचे थे। यहां उन्होंने कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. से मुलाकात का पहले ही समय लिया हुआ था। विधायक अतुल प्रधान का आरोप है कि जब उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को कमिश्नर के समक्ष रखा तब कमिश्नर ने उनकी उपेक्षा की। इसके बाद विधायक कमिश्नर के कार्यालय से बाहर आ गए और कार्यालय के बाहर दरवाजे के पास ही बनी सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए।
विधायक के आरोप, कमिश्नर ने किया समस्याओं को अनसुना
सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कराने के लिए कमिश्नर के पास आए थे। कमिश्नर कार्यालय में उन्होंने अपनी समस्याओं को ग्रामीणों के सामने ही कमिश्नर के समक्ष रखना शुरू किया। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र में जीते हैं। 10 बजकर 30 मिनट पर सोमवार को कमिश्नर से मिलने का समय लिया था। ठीक 10 बजे मैं कमिश्नर कार्य कार्यालय पहुंचा। जिससे जनता की समस्या को उन तक पहुंचा सके। मगर, उन्होंने सुनने के बजाय अनसुना कर दिया।
सपा विधायक अतुल प्रधान का आरोप है कि कमिश्नर ने एक-दो समस्याओं को सुनकर उनकी बात को अनसुना करना शुरू कर दिया और टेबल पर रखी फाइलों पर साइन करने शुरू कर दिए। जिसका विधायक ने मौके पर ही विरोध जताया और कमिश्नर कार्यालय से बाहर आ गए। इसके बाद विधायक ने कार्यालय के बाहर बनी सीढ़ियों पर धरना देना शुरू कर दिया। यहां भी लगातार विधायक कमिश्नर पर जनप्रतिनिधि की उपेक्षा करने से संबंधित आरोप लगाते रहे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभापति से भी शिकायत की।
कमिश्नर ने कहा सभी शिकायतों को सुना
विधायक अतुल प्रधान द्वारा धरना दिए जाने की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस के साथ सीओ अरविंद चौरसिया भी कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने विधायक से संवाद कर धरना समाप्त करने की अपील की लेकिन विधायक धरने पर बैठे रहे। अधिकारी जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं दे रहे है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की जानकारी में भी मामला संज्ञान में लाने की बात कही है। जिसके बाद सपा विधायक ने कमिश्नर कंपाउंड में ही मंडलायुक्त के दफ्तर के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर जनता दरबार लगाया। वहीं लोगों की समस्याओं को सुनने लगे। करीब डेढ़ घंटे तक चले धरने के बाद विधायक प्रदेश सरकार और अधिकारियों के निरंकुश होने की बात कहते हुए धरने से उठ गए।
उधर, मीरूट कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि उन्होंने विधायक की सभी शिकायतों को सुना और जांच कराकर समाधान करने की बात कही थी। कमिश्नर ने बताया कि कुछ शिकायतें ऐसी हैं जिनकी जांच कराना आवश्यक है। उन्होंने विधायक की उपेक्षा से संबंधित आरोप को नकार दिया।
स्वयं भगवान, जनप्रतिनिधि हैं प्यांदे
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि थोड़ी देर यहां फर्श पर बैठ लेते हैं। इन लोगों ने लोकतंत्र में स्वयं को भगवान मान लिया है। हम लोग जिन्हें जनता ने चुना है वो इनके लिए प्यांदे हैं। मेरा निजी काम नहीं ये जनता का काम है। उनकी ही सुनवाई नहीं हो रही। अफसरों को जनप्रतिनिधियों से कैसा व्यवहार करना है यह बताया नहीं गया। कहा अफसर जनता की बात ही नहीं सुनना चाहते। जब सुनवाई नहीं करेंगे तो समस्या का हल कैसे होगा। आप किसी भी सरकार के जनप्रतिनिधि से बात कर लें उनकी भी सुनवाई नहीं होती।
PWD दफ्तर में भी दिया था धरना
बता दें इससे पहले अतुल प्रधान ने PWD दफ्तर में धरना दिया था। सरधना में एक सड़क बनवाने का मुद्दा था। जिस पर सुनवाई न होने पर अतुल दफ्तर में ही धरने पर बैठ गए। अतुल प्रधान ने 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम को हराकर सरधना सीट पर जीत दर्ज की है। कुछ दिन पहले अतुल प्रधान विधानसभा में सत्र के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे। जब उन्हें सदन से बाहर निकाला गया था।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Meerut News: SP MLA Atul Pradhan sitting on dharna in Meerut Commissionerate office, MLA sitting on dharna for one and half hour
Thanks!