मेरठ न्यूज़। शिक्षासेतु व सेवा भारती ने शुक्रवार को टैगोर पार्क में बच्चों को कापी- रजिस्टर व पुस्तकें वितरित कीं

मेरठ न्यूज़। शिक्षासेतु के संयोजक हरि विश्नोई ने बताया कि क्लब-60 द्वारा वंचितों हेतु संचालित शिक्षासेतु तथा यूनिवर्सिटी के पार्क में चल रही स्ट्रीट पाठशाला के बच्चों को 50-50 रू.मूल्य वाले 101 रजिस्टर उपहार में दिए गए| प्रहलाद अग्रवाल ने सभी बच्चों को ग्रीष्म अवकाश में पढ़ने हेतु शिक्षा प्रद पुस्तकें भेंट कीं |

क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि शिक्षासेतु मिशन विगत 8 वर्षों से साधनहीन मेधावी बच्चों को फीस, ड्रेस, छात्र वृत्ति, प्रवेश, परामर्श, ट्रेनिंग व रोजगार आदि में हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है | सरकारी या एडेड कॉलेजों में कक्षा 6 से ऊपर पढ़ने वाले इच्छुक बच्चे अपने आधार कार्ड व अंकपत्रों की फोटो प्रतियों सहित प्रातः 8 या शाम 6 बजे शास्त्रीनगर के एच ब्लॉक स्थित टैगोर पार्क में अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं |

इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, पी डी स्वामी, बी बी शर्मा, एड.हरेंद्र सिंह, नवीन चंद्र अग्रवाल, डॉ.संदीप मित्तल, राजीव सक्सेना व अनिल विश्नोई आदि मौजूद रहे |

Leave a Comment