Meerut News | कॉउंसलिंग द्वारा घरेलू हिंसा से बचा रही – बेटियां फाउंडेशन
Meerut News | बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ से संबद्ध ने आज एक परिवार को खुशियां दी जो परिवार कोविड-19 की पहली लहर से ऊबर भी ना पाया था कि दूसरी लहर ने बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया। मेरठ निवासी प्रीति
कहती हैं कि बेरोजगारी और महंगाई भी घरेलू हिंसा का कारण बन गई है। प्रीति जो प्राइवेट नौकरी में थी नौकरी छूटने से व कोविड-19 में घर में रहने से पति पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों के झगड़ों ने इतना बड़ा मुद्दा बनाया कि बात तलाक तक पहुंच गई।
बेटियां फाउंडेशन ने दंपति की काउंसलिंग की, प्यार व रिश्तो की अहमियत बताई जो धीरे धीरे दोनों को समझ आने लगा, आज परिवार शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा है। संस्था अध्यक्ष अंजू पांडेय ने कहा, सही गलत शब्दों के उच्चारण ही रिश्तो का आधार बनाता है और एक दूसरे से सम्मान मिलता है जरा सी सूझबूझ परिवार को बर्बाद भी कर सकती है व स्वर्ग भी बना सकती है।
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Meerut News | Saving from Domestic Violence through Counseling – Daughters Foundation