Meerut News: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का बंगला सोमवार को पुलिस टीम ने कुर्क कर लिया। सीओ रूपाली राय की अगुवाई में टीम दोपहर के समय कोतवाली स्थित सराय बहलीम में गैंगस्टर की कार्यवाही के तहत हाजी याकूब का बंगला कुर्क करने पहुंची। पुलिस के अनुसार याकूब एंड फैमिली की 31 करोड की सम्पत्ति चिन्हित की गई है। बताते है कि अब तक पुलिस टीम साढे छब्बीस करोड रूपये से ज्यादा की सम्पत्ति को कुर्क कर चुकी है। पुलिस द्वारा याकूब क कई महंगी गाडियो को भी कुर्क किया जा चुका है। कुर्की की कार्यवाही के दौरान लोगों की भी भीड जमा रही जिस कारण बडी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
