मेरठ न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत – श्रेष्ठ भारत के स्वपन को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं युवा- सांसद राजेंद्र अग्रवाल
मेरठ न्यूज़. राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव 2023 के अंतर्गत जिला युवा संसद का आयोजन भाषण प्रतियोगिता के रूप में वर्चुअल माध्यम से नेहरू युवा केंद्र, मेरठ के तत्वाधान में किया गया। जिसमें मेरठ, सहारनपुर, बागपत और शाहजहाँपुर जनपद के 18 से 25 वर्ष के युवाओं ने प्रतिभाग कर स्वास्थ्य, कल्याण एवं खेल, कौशल विकास और सोशल मीडिया पर युवाओं का दृष्टिकोण विषय पर अपना भाषण दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मेरठ – हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने करते हुए सभी युवा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत – श्रेष्ठ भारत के स्वपन को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर उत्तर प्रदेश का मान राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएं।
जनपद मेरठ में प्रथम स्थान अनुष्का व द्वितीय स्थान प्रिया, सहारनपुर में प्रथम स्थान शिवानी गर्ग व द्वितीय स्थान फातिमा नवाज़, बागपत में प्रथम स्थान शिवम व द्वितीय स्थान इनाम-उल-हसन और शाहजहाँपुर में प्रथम स्थान अनुएल हुदा अंसारी व द्वितीय स्थान सचिन शर्मा ने प्राप्त किया। निर्णायक दल में उत्तर प्रदेश पर्यटन के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शील वर्द्धन, इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज की सहायक आचार्या डॉ. दिशा दिनेश, प्रकृति संस्था के अध्यक्ष सौरभ नागर, युवा उद्यमी विशाल कुमार सिंह और सिटी हलचल के पत्रकार राजीव शर्मा रहे।
जिला युवा अधिकारी बिधु भूषण मिश्र ने बताया कि जिला स्तरीय युवा संसद में चयनित दो सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं का चयन वर्चुअल माध्यम से आगामी 03 से 07 फरवरी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए हुआ है।कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नरेंद्र त्यागी ने किया। इस अवसर पर प्रशासनिक सहायक चंद्र शेखर खुल्वे, जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम के सदस्य प्रिंस अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संदीप कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मो. शोऐब और स्वयंसेवक दीपान्शु कश्यप उपस्थित रहे।