Meerut News | नीरा फाउंडेशन के द्वारा विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम मेरठ में वृक्षारोपण
Meerut News | आज नीरा फाउंडेशन के द्वारा विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम मेरठ में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें विभन्न फलदार व छायादार आम, कटहल, नीम, तुलसी, जामुन आदि पौधों को लगाया गया।
इस अभियान में नीरा फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ नीरा तोमर एवं जिला कोऑर्डिनेटर नेहा शर्मा ऒर विनायक विद्यापीठ की ऒर से प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल एवं डायरेक्टर इंजी0 विकास कुमार नें मिलकर पौधरोपण की शुरुआत की।
पौधरोपण करते हुए डॉ नीरा तोमर नें कहा कि देश मे लगातार बढ़ रहें प्रदूषण से हर कोई परेशान है, अगर हम पौधे लगाये तो प्रदूषण की समस्या से निजात पा सकते है। क्योंकि जितने ज्यादा पौधे हम लगायेंगे, उतना ही पर्यावरण स्वच्छ होगा, प्रदूषण कम होगा ऒर लोगों की ज़िन्दगी भी बेहतर होंगी।
वही विनायक विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल नें कहा कि पौधा हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है पेड़ पौधों से ही हमारा जीवन है उन्होंने सभी से अपील कि हर किसी को अपनी वर्षगांठ एवं जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए l इस कार्यक्रम मे उपस्थित नीरा फाउंडेशन क़ी जिला कोऑर्डिनेटर नेहा शर्मा एवं सदस्य विक्रम सिंह मीना बड़गोतीव विनायक विद्यापीठ के डायरेक्टर इंजी0 विकास कुमार, एकता सिंधु, प्रवीन शर्मा, मुकेश सिंह, अंकित बालियान के अलावा कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मेंबर्स नें पौधरोपण किया।
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date

- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Meerut News | Plantation of trees at Vinayak Vidyapeeth Modipuram Meerut by Neera Foundation