मेरठ न्यूज़। विनायक विद्यापीठ एमबीए एवं बीबीए के विधार्थियो के लिए एक ऑनलाइन स्पेशल सेशन का आयोजन
मेरठ न्यूज़। विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम के एमबीए एवं बीबीए के विधार्थियो के लिए एक ऑनलाइन स्पेशल सेशन का आयोजन
मेरठ न्यूज़। आज विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के एमबीए एवं बीबीए के विधार्थियो के लिए एक ऑनलाइन स्पेशल सेशन का आयोजन किया गया। जिसमे हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, हिमाचल प्रदेश की प्रोफेसर भावना अरोरा वक्ता के रूप मे उपस्थित हूई।
उन्होंने विधार्थियो को वाईवा देते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ऒर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाते समय क्या क्या सावधानिया बरतनी चाहिए के बारे मे जानकारी दी l इस सेशन के लिए विधार्थियो मे बड़ा उत्साह दिखाई दियाl विधार्थियो ने वक्ता से कई प्रकार के प्रश्न किये जिसका उत्तर देकर वक्ता ने विधार्थियो को संतुष्ट किया l
विनायक विद्यापीठ की प्राचार्य डॉ उर्मिला मोरल ने भावना अरोरा का इस सेशन के लिए अपना बहुमूल्य समय देकर एमबीए ऒर बीबीए के विधार्थियो को इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया ऒर कहा क़ी इस प्रकार के सेशन से विधार्थियो क़ी जानकारी के साथ साथ उनकी मानसिकता का भी विकास होता है,
वही विनायक विद्या पीठ के निदेशक इं0 विकास कुमार ने विधार्थियो से कहा कि इस सेशन से आपको सीख लेनी चाहिए ऒर वक्ता भावना अरोरा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अपनी प्रोजेक्ट रेपोर्ट तैयार करें तथा वाईवा के लिए भी उनके द्वारा बताये गए गुरों का पालन करते हूवे आगे बढ़े l इस सेशन का आयोजन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा किया गया तथा इस सेशन को सफल बनाने के लिए एमबीए ऒर बीबीए के विभागाध्यक्ष का सहयोग रहा l
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Meerut News. Organizing an online special session for the students of MBA and BBA of Vinayak Vidyapeeth Modipuram