Meerut News | 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप CATC- 254 मैं कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा की एनसीसी कैडेट्स पर देश की रक्षा की जिम्मेदारी होती है। यही एनसीसी कैडेट आगे चलकर सेना में भर्ती होते हैं और देश की सीमा पर तैनात रहकर देश की रक्षा करते हैं। कर्नल पंकज साहनी ने कैडेट्स को ड्रिल की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा की ड्रिल ने केवल कैडेट्स को अनुशासित करती है अपितु उस का सर्वांगीण विकास करते हुए उनके चरित्र में सहनशीलता, सहयोग, सामंजस्य व नेतृत्व के गुणों का भी विकास करती है।

ड्रिल एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिविर में एनसीसी कैडेट्स को कर्नल पंकज साहनी ने फायरिंग के विभिन्न नियमों के बारे में सिखाते हुए फायरिंग की भी ट्रेनिंग दी। इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास कराया गया। शिविर में एनसीसी कैडेट को हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन एवं संचार के विभिन्न नियमों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में मुख्य रूप से एडम ऑफिसर में मेजर मीनू तोमर, लेफ्टिनेंट सविता चौधरी, लेफ्टिनेंट वंदना सिंह, लेफ्टिनेंट ललिता, लेफ्टिनेंट मैगडेलीन ईमान वेल, सूबेदार मेजर हाकम सिंह, सूबेदार मेजर हरदीप सिंह, सीनियर जीसीआई संध्या रानी, सीनियर जीसीआई सीमा, सीनियर जीसीआई श्रुति आदि का मुख्य रुप से सहयोग रहा।

- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Meerut News | NCC cadets have the responsibility of protecting the country – Col Pankaj Sahni