मेरठ न्यूज़। विधायक सोमेन्द्र तोमर ने सड़कों का किया लोकार्पण

मेरठ न्यूज़। लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्माण की जाने वाली पांच सड़कों का बुधवार को मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने लोकार्पण किया। बिजली बम्बा बाईपास के किमी 2 से जाहिदपुर नरहाडा मार्ग, ग्राम नरहाडा मार्ग के किमी 1 से शमशान घाट, जुर्रानपुर फाटक से होते हुए चंदसारा मोड़ तक, बिजली बम्बा बाईपास से किमी 3 से गगोल मार्ग, बिजली बम्बा बाईपास से किमी 5 से गगोल वाया गुमी मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख कपिल भड़ाना, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, अनिल राज कौशिक, राहुल लोधी, विनोद जाटव, सचिन गगोल, राहुल गुर्जर, सचिन त्यागी, नरेंद्र भड़ाना, सुनील भड़ाना, कौशल भड़ाना, नीलम सिंह, सतवीर प्रमुख, आदेश, रणवीर, ओमकार, ग्राम प्रधान गगोल राजपाल, राजपाल जाटव, अनिल कश्यप, अरुण पाल, सीता राम, ब्रह्मसिंह आदि मौजूद रहे।

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Meerut News. MLA Somendra Tomar inaugurated the roads

Leave a Comment