Meerut News | जागृति विहार सेक्टर 6 निवासी अनिल रस्तोगी के पुत्र यश रस्तोगी का शव शनिवार देर रात सद्दीक नगर के नाले से पुलिस ने बरामद कर लिया। लेनदेन के विवाद में यश की हत्या की गई और शव को बोरे में बांधकर नाले में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मिले और घटना की जानकारी ली।
सोमेंद्र तोमर ने परिवार के सदस्यों के सामने ही एसपी सिटी विनीत भटनागर और एसएसपी रोहित सिंह से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा की वह पीड़ित परिवार के साथ है किसी प्रकार की कोई समस्या आने नही दी जाएगी।
Web title: Meerut News | Minister of State for Energy Somendra Tomar met the family of deceased Yash Rastogi, instructed for strictest action against the accused