गुरु गोविन्द दोऊ खड़े , काके लागू पाय |
बलिहारी गुरु आपने , गोविन्द दियो बताय ||
मेरठ न्यूज़ : विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में बी0ए0 के छात्र छात्राओं के लिए मेरठ के प्रसिद्ध कॉलेज शादीलाल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 सत्यवीर शर्मा ने भक्ति काल विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत वक्ता डॉ सत्यवीर शर्मा एवं संस्थान की प्राचार्या डॉ0 अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजि0 विकास, बीए विभागाध्यक्ष सीमा चौधरी द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
अतिथि व्याख्यान के अंतर्गत डॉ0 सत्यवीर शर्मा ने छात्रों को भक्ति काल पर जानकारियां देते हुए महाकवि कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में विस्तार पूर्वक बताया। छात्रों ने आज के इस व्याख्यान को भली-भांति सुना और कई प्रकार के प्रश्न भी किए। जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर देकर छात्रों को संतुष्ट किया।
इस अतिथि व्याख्यान के लिए संस्थान के निदेशक इंजि विकास कुमार ने डॉ0 सत्यवीर शर्मा का धन्यवाद किया कि इन्होंने बीए के छात्र छात्राओं को भक्ति काल के प्रसिद्ध कवि कबीर दास के बारे में जानकारी दी और वही प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा ने वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं बीए विभाग अध्यक्ष सीमा चौधरी, सहायक प्रोफेसर पूजा शर्मा, रीमा विकल एवं जगजीत कौर का इस व्याख्यान को आयोजित कराने के लिए धन्यवाद किया।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Meerut News : Lecture on Bhakti period for BA students in Vinayak Vidyapeeth Modipuram
Thanks!