Meerut News : विनायक विद्यापीठ में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल द्वारा ज्वाइंट कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

  • विनायक विद्यापीठ में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल द्वारा ज्वाइंट कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
  • कडी मेहनत करें और अपनी सोच को सकारात्मक रखें – डा0 अनुप्रिता शर्मा

Meerut News : विनायक विद्यापीठ में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा एमबीए पासआउट 2022 एवं पासिंग आउट 2023 के विद्यार्थियो के लिए एक ज्वाइंट कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें आईसीआईसीआई के एचआर मैनेजर अरुण शर्मा एवं मानवी गोयल उपस्थित हुए। जिनका स्वागत संस्थान की प्राचार्या डॉ अनूप्रीता शर्मा, निदेशक इंजि विकास कुमार, रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी मवाना के डीन संजीत कुमार एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा ने बुके देकर किया। ड्राइव की शुरुआत कम्पनी अधिकारीयों ने प्रीप्लेसमैंट वार्ता से शुरू की।

कम्पनी के अधिकारियों ने ग्रुप डिस्कशन कर विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया जिसकी लिस्ट कंपनी ऑफिशियल्स टीम द्वारा जल्द ही घोषित की जाएगी। विनायक विद्यापीठ की प्राचार्या डा0 अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजिo विकास कुमार एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा ने बैंक अधिकारियो का धन्यवाद किया कि उन्होंने विनायक विद्यापीठ में विजिट कर विद्यार्थियो को नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया।

प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कडी मेहनत की जरूरत है कडी मेहनत करें और अपनी सोच को सकारात्मक रखें तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी वही निदेशक इंजि विकास कुमार विद्यार्थियो से कहा कि रोजगार प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ व्यक्त्वि विकास की ओर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होने कहा कि आज कम्पनी में कर्मठ, मेहनती एवं अनुशासन प्रिय विद्यार्थियों की जरूरत है जिसको पूरा करने के लिए विनायक विद्यापीठ प्रयासरत है।

संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रवीन शर्मा ने कहा कि संस्थान विद्यार्थियो के लिए समय समय पर इस प्रकार की ड्राइव का आयोजन कराता रहता है जिससे हर विद्यार्थियो को अपने लिए नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके।

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Meerut News : Joint Campus Placement Drive organized by ICICI Prudential at Vinayak Vidyapeeth

Thanks!

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स