Meerut News in Hindi | गन्ना समितियों का चुनाव स्थगित अब 20 जून से शुरू होगी प्रक्रिया

Meerut News in Hindi | नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। निर्वाचन आयुक्त राजमणि पांडेय ने निकाय चुनावों को लेकर गन्ना मिल सहकारी समितियों का चुनाव कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया है। यानी कि गन्ना समितियों के चुनाव की दस अप्रैल से शुरू होने वाली प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए 20 जून से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। सहकारी संघ, क्रय विक्रय सहकारी समिति, केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार, डीसीडीएफ और जिला सहकारी बैंक के चुनाव की तिथियां आयोग ने निर्धारित कर दी हैं।

सहकारी समितियों के चुनाव चल रहे हैं। सहकारी गन्ना विकास और सहकारी चीनी मिल समितियों की प्रबंध कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया दस अप्रैल से शुरू होनी थी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव आरक्षण पर सुनवाई की गई। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर गन्ना समितियों के चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। चुनाव आयोग के निर्णय से माना जा रहा है कि शीघ्र ही नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है।

Leave a Comment